विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में सचिन तेंदुलकर के नाम से वायरल की जा रही पोस्ट मनगढंत साबित हुई।
विश्वास न्यूज़ (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से जुड़ी एक कहानी वायरल हो रही है, जिसमें कथित तौर पर सचिन के हवाले से उनके शाकाहारी बनने की कहानी गढ़ी गई है। इसी पोस्ट को सच मानकर बहुत-से सोशल मीडिया यूजर शेयर कर रहे हैं। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह कहानी पूरी तरह मनगढंत है।
फेसबुक यूजर Suresh Jain Rituraj ने 13 फरवरी 2021 को एक पोस्ट अपलोड की, जिसमें सचिन तेंदुलकर की फोटो बनी है और साथ में लिखा है, ‘मैंने जिस दिन चिकन शॉप में मुर्गे को सामने कटते देखा, मेरी अंतरात्मा कांप गई. मैं उस रात सो नही सका. मेरी आँखों के सामने रात भर मेरे बच्चो का चेहरा घूम रहा था. वो जीव भी तो किसी का बच्चा था. मेरे स्वाद के लिए उसे कितनी भयंकर पीड़ा से गुजरना पड़ा. मैंने उसी दिन आजीवन शाकाहारी बनने का संकल्प ले लिया: सचिन रमेश तेंदुलकर।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।
सोशल मीडिया पर बहुत-से यूजर इस फ़र्ज़ी कहानी को शेयर कर रहे हैं।
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने गूगल न्यूज़ सर्च के ज़रिये वायरल दावा ‘एक इंसिडेंट के बाद सचिन शाकाहारी हो गए’ की सच्चाई जाननी चाही। न्यूज़ सर्च में हमारे हाथ सचिन तेंदुलकर का ऐसा कोई बयान नहीं लगा, जैसा कि वायरल दावे में बताया गया है और ना ही हमें उनके शाकाहारी होने जैसी कोई खबर मिली।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया, एनडीटीवी फ़ूड की न्यूज़ वेबसाइट पर हमें सचिन तेंदुलकर के माँसाहारी होने से जुड़ी खबरें मिली।
2 जनवरी 2018 को सचिन तेंदुलकर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो मिला, जिसमें उन्हें नए साल के मौके पर चिकन कुक करते हुए देखा जा सकता है। वहीं, 30 अक्टूबर 2020 को कुक्ड फिश की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उन्हें लिखा, ‘ये मेरी बेटी सारा ने हम सबके लिए बनाई है।”
हालांकि, खाने की सबकी अपनी पसंद हो सकती है, लेकिन किसी के हवाले से फ़र्ज़ी दावा करना हर तरीके से गलत है।
विश्वास न्यूज़ ने पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमारे साथी दैनिक जागरण के स्पोर्ट्स एडिटर अभिषेक त्रिपाठी से संपर्क किया और उनके साथ पोस्ट शेयर की। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के करीबी के हवाले से बताया, वायरल की जा रही पोस्ट मनगढंत है।
अब बारी थी फ़र्ज़ी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Suresh Jain Rituraj की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर मेरठ का रहने वाला है और उसे 786 लोग फॉलो करते हैं। इस प्रोफाइल से एक पार्टी विशेष से जुड़ी पोस्ट शेयर की जाती है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में सचिन तेंदुलकर के नाम से वायरल की जा रही पोस्ट मनगढंत साबित हुई।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।