राहुल गांधी के साथ नजर आ रही महिला उनकी पत्नी नहीं, बल्कि स्पेनिश मूल की अमेरिकी अभिनेत्री हैं। वायरल हो रही तस्वीर राहुल गांधी की अमेरकी यात्रा के दौरान लॉस एंजेलिस के बर्ग्रुएन इंस्टीट्यूट में हुए कार्यक्रम के दौरान की है। हमारी पड़ताल में यह वायरल हो रहा दावा फर्जी साबित होता है। राहुल गांधी की पुरानी तस्वीर को गलत संदर्भ में फिर से वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर विकीलीक्स के हवाले से राहुल गांधी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर के साथ दावा किया गया है कि राहुल गांधी शादीशुदा है। विश्वास न्यूज की जांच में यह पोस्ट गलत और दुष्प्रचार साबित हुआ। यह तस्वीर पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, जिसकी पड़ताल विश्वास न्यूज ने की थी।
फेसबुक यूजर ‘OM Singh’ ने राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर लिखा हुआ है, ”विकीलीक्स ने खुलासा किया है कि राउल विंची शादीसुदा है,,इसके 2 बच्चे हैं जो लन्दन मेमं रहते हैं,,इसकी बीबी कोलंबियन है,,पहली संतान 14 वर्ष का लड़का नियाक है और दूसरी सन्तान माइनक 10 साल की लड़की है…अविवाहित कहकर राहुल गांधी देश को गुमराह कर रहा है!!!”
(पोस्ट का आर्काइव लिंक)
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की संबंधित तस्वीर पहले भी वायरल होती रही है। विश्वास न्यूज ने पहले भी इसकी पड़ताल की थी, जिसे यहां पढ़ा जा सकता है। वास्तव में राहुल गांधी के साथ नजर आ रही महिला उनकी पत्नी नहीं, बल्कि स्पेनिश मूल की अमेरिकी अभिनेत्री हैं। वायरल हो रही तस्वीर राहुल गांधी की अमेरकी यात्रा के दौरान लॉस एंजेलिस के बर्ग्रुएन इंस्टीट्यूट में हुए कार्यक्रम के दौरान की है।
फर्जी पोस्ट शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ने फेसबुक प्रोफाइल पर दी गई जानकारी में खुद को हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला बताया है। इस प्रोफाइल पर विचारधारा विशेष से प्रेरित कंटेंट को शेयर किया जाता है।
निष्कर्ष: राहुल गांधी के साथ नजर आ रही महिला उनकी पत्नी नहीं, बल्कि स्पेनिश मूल की अमेरिकी अभिनेत्री हैं। वायरल हो रही तस्वीर राहुल गांधी की अमेरकी यात्रा के दौरान लॉस एंजेलिस के बर्ग्रुएन इंस्टीट्यूट में हुए कार्यक्रम के दौरान की है। हमारी पड़ताल में यह वायरल हो रहा दावा फर्जी साबित होता है। राहुल गांधी की पुरानी तस्वीर को गलत संदर्भ में फिर से वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।