घायल गाय की जिस तस्वीर को हिमाचल प्रदेश की घटना से जोड़कर वायरल किया जा रहा है, वह राजस्थान के रायपुर के लिलांबा में हुई घटना से संबंधित है, जब एक गाय कचड़े के ढेर में हुए विस्फोट से गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी।
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। केरल के पलक्कड़ जिले में हुई हथिनी की मौत के बाद सोशल मीडिया पर घायल गाय की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह हिमालच प्रदेश में हुई घटना की तस्वीर है, जिसमें एक गाय का जबड़ा विस्फोट के कारण फट गया।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत निकला। घायल गाय की वायरल हो रही तस्वीर राजस्थान के पाली जिले के एक गांव में सालों पुरानी हुई घटना की है।
फेसबुक यूजर ‘Ashraf Ali’ ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ”हिमाचल प्रदेश: 😢8 महीने की गर्भवती गाय के मुंह में पटाखा रखकर फोड़ दिया है, लेकिन गाय ‘माँ’ के दर्द की News नही बन सकी, न ही किसी औलाद को गुस्सा आया, न किसी जीव प्रेमी ने संवेदना व्यक्त की, क्योंकि जिस प्रदेश में यह अमानवीय कृत्य हुआ है, वहां भाजपा सरकार है!!!💁♂”
पड़ताल किए जाने तक इस पोस्ट को करीब दो सौ लोग शेयर कर चुके हैं। कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने इस तस्वीर को समान दावे के साथ शेयर किया है।
न्यूज सर्च में हमें एक स्थानीय वेबसाइट ‘साक्षी समाचार’ पर प्रकाशित खबर का लिंक मिला, जिसमें हिमाचल प्रदेश में विस्फोट से घायल हुई गाय के बछड़े को जन्म दिए जाने की खबर है।
इस खबर में गाय की तस्वीर भी है और यह वायरल हो रही तस्वीर से बिलकुल भी मेल नहीं खाती है।
खबर के मुताबिक, ‘हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के झंडूता विस क्षेत्र के तहत आने वाले डाढ़ गांव में गाय के साथ क्रूरता मामले के सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं, इधर उस गाय ने एक खूबसूरत बछड़े को जन्म दिया है। साथ ही, गाय धीरे-धीरे स्वस्थ हो रही है।’
इसके बाद हमने अन्य की-वर्ड के साथ एक बार फिर से न्यूज सर्च किया। सर्च में हमें पत्रिका डॉट कॉम की वेबसाइट पर 27 जून 2015 को प्रकाशित खबर मिली। इसके मुताबिक, राजस्थान के रायपुर के लिलांबा गांव में कचरे के ढेर में हुए विस्फोट की वजह से गाय जख्मी हो गई।
खबर में घायल गाय की तस्वीर भी लगी हुई है, जो वायरल हो रही तस्वीर से मेल खाती है। विश्वास न्यूज ने इसके बाद रायपुर के थाना प्रभारी जसवंत सिंह से संपर्क किया। सिंह ने बताया, ‘यह घटना उनके समय की नहीं है, बल्कि काफी पुरानी है। इस मामले में पुलिस आरोप पत्र भी दाखिल कर चुकी है और वायरल हो रही तस्वीर इसी मामले से संबंधित है।’
सिंह ने इस मामले में दाखिल किए गए चार्जशीट की कॉपी भी भेजी। इसके मुताबिक, यह घटना रायपुर के लिलांबा गांव में हुई थी।
वायरल तस्वीर शेयर करने वाले यूजर ने अपनी प्रोफाइल में खुद को मोतिहारी का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष: घायल गाय की जिस तस्वीर को हिमाचल प्रदेश की घटना से जोड़कर वायरल किया जा रहा है, वह राजस्थान के रायपुर के लिलांबा में हुई घटना से संबंधित है, जब एक गाय कचड़े के ढेर में हुए विस्फोट से गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।