X
X

Fact Check: बांग्लादेश में हिंदू लड़के की बेरहमी से हत्या का दावा गलत, सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल हो रही तस्वीर

  • By: Abhishek Parashar
  • Published: Oct 16, 2019 at 02:35 PM
  • Updated: Oct 20, 2019 at 01:01 PM

नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर मृत बच्चे की तस्वीर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि  पांच साल का यह बच्चा बांग्लादेश के हिंदू परिवार में पैदा हुआ था, जिसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई और ”हिंदू” पहचान होने की वजह से यह किसी के लिए खबर नहीं है।

विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत निकला।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक पर एक मृत बच्चे के शव की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें लिखा हुआ है, ‘एक दिन पहले बांग्लादेश में पांच साल के हिंदू लड़के तुहीन की बेरहमी से हत्या कर दी गई। चूंकि लड़का हिंदू था, इसलिए यह दुनिया के लिए खबर नहीं बनेगी।’

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट

पड़ताल किए जाने तक कई यूजर्स ने इसी तस्वीर को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

वायरल पोस्ट में नजर आ रही तस्वीर को रिवर्स इमेज करने पर कई बांग्लादेशी न्यूज पोर्टल्स का लिंक मिला। इसके मुताबिक, बांग्लादेश के सुनामगंज के डेराई उपजिला में एक पांच साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। मृतक बच्चे की पहचान तुहीन हसन के रूप में की गई है, जो अब्दुल बसीर मियां का पुत्र था। खबर के मुताबिक, अपराधियों ने तुहीन की हत्या कर उसके शव को बुरी तरह से क्षत-विक्षत कर पेड़ से लटका दिया था।

द इंडिपेंडेंटबीडी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में शुरुआती जांच के लिए पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट से भी इसकी पुष्टि होती है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मृतक बच्चे की पुष्टि तुहीन हसन के तौर पर हुई है, जो अब्दुल बसीर और मोनिरा बेगम का पुत्र था।’

खबर के मुताबिक, ‘घर के पास ही बच्चे का शव पेड़ से लटका मिला। बच्चे को बुरी तरह से चाकू मारा गया था और उसका गला रेत दिया गया था। उसके कई अंगों को भी क्षत-विक्षत कर दिया गया था। हत्यारों ने दो चाकुओं को बच्चे के शरीर में ही छोड़ दिया था।’ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिला के पुलिस अधीक्षक मिजनुर रहमान ने कहा, ‘इस हत्या में परिवार के कई सदस्यों की संलिप्तता है। हालांकि, उन्होंने लोगों के नाम की जानकारी देने से मना कर दिया।’

रिपोर्ट के मुताबिक, हत्या की यह घटना 14 अक्टूबर की है। 15 अक्टूबर को ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पिता, चाचा और भतीजे को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, ‘तुहीन के पिता अब्दुल बसीर, बसीर के भाई नसीरुद्दीन और भतीजे शहरियार ने पांच साल के बच्चे की हत्या कर उसे पेड़ से लटका दिया, ताकि अपने दुश्मनों को फंसाया जा सके।’

”Hindu By Birth” के पेज पर इस तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर किए जाने पर बांग्लादेश की एक महिला यूजर ने आपत्ति जताते हुए टिप्पणी की थी। ढाका में रहने वाली रुबैया नसरी मिली ने विश्वास न्यूज को बताया, ‘मृतक बच्चे का नाम तुहीन हसन था, जो अब्दुल बसीर और मोनिरा बेगम का बेटा था। बसीर पेशे से किसान हैं। मृतक बच्चा मुस्लिम था और उसकी निर्दयतापूर्वक हत्या के मामले में पुलिस ने परिवार के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया है।’

निष्कर्ष: बांग्लादेश में हिंदू बच्चे की हत्या के दावे के साथ जो तस्वीर वायरल हो रही है, उस दावे में कोई सच्चाई नहीं है। मृतक बच्चे का नाम तुहीन हसन है और वह मुस्लिम था। इस हत्या के आरोप में परिवार के ही कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

  • Claim Review : बांग्लादेश में पांच साल के हिंदू बच्चे की बेरहमी से हत्या
  • Claimed By : FB User-The Sarcastic Shukraanu
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later