Fact Check: गौतम गंभीर ने सांसद पद से नहीं, डीडीसीए के निदेशक पद से इस्तीफा दिया है
- By: Pallavi Mishra
- Published: Oct 20, 2019 at 03:52 PM
- Updated: Oct 21, 2019 at 11:45 AM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)।सोशल मीडिया पर आजकल एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है ‘बीजेपी सांसद गौतम गंभीर का इस्तीफा, नाराजगी की बड़ी वजह सामने आई…” पोस्ट को पढ़ कर ऐसा लग रहा है कि गौतम गंभीर ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि ये दावा भ्रामक है, असल में गौतम गंभीर ने सांसद पद से नहीं, दिल्ली जिला एवं राज्य क्रिकेट संघ(डीडीसीए) के निदेशक पद से इस्तीफा दिया है।
CLAIM
वायरल पोस्ट में एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है ‘बीजेपी सांसद गौतम गंभीर का इस्तीफा, नाराजगी की बड़ी वजह सामने आई…’ पोस्ट को पढ़ कर ऐसा लग रहा है कि गौतम गंभीर ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है।’
FACT CHECK
इस पोस्ट की फैक्ट चेकिंग करने के लिए हमने सबसे पहले इंटरनेट पर ‘बीजेपी सांसद गौतम गंभीर का इस्तीफा, नाराजगी की बड़ी वजह सामने आई’ कीवर्ड्स के साथ सर्च किया। ढूंढ़ने पर हमारे हाथ hindustanheadlines24.com वेबसाइट की एक खबर लगी, जिसकी हेडलाइन हूबहू यही थी। इन स्टोरी में शुरू के 2 पैराग्राफ में सिर्फ लिखा था कि गौतम गंभीर ने इस्तीफा दे दिया है। तीसरे पैराग्राफ में लिखा था, “भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा भाजपा सासंद गौतम गंभीर ने दिल्ली जिला एवं राज्य क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है।”
इसके बाद हमने इंटरनेट पर ‘Gautam Gambhir resigns from DDCA’ कीवर्ड्स के साथ ढूंढा तो हमें जागरण की एक खबर मिली, जिसमें गौतम गंभीर के डीडीसीए के निदेशक पद से इस्तीफा देने की खबर थी। खबर के अनुसार, “गौतम गंभीर दिल्ली के खिलाड़ियों के लिए सोचते थे और बहुत कुछ करना चाहते थे, लेकिन डीडीसीए ने कुछ ऐसे फैसले लिए जिनसे उनका मन खराब हो गया। यही नहीं उन्होंने खिलाडि़यों की बेहतरी के लिए कई सिफारिशें की, जिसमें से अधिकतर को दरकिनार कर दिया गया। इसके अलावा सांसद बनने के बाद उनकी जिम्मेदारियां भी बढ़ गई तो उन्होंने सोचा कि जब डीडीसीए में उनके मन का नहीं हो रहा है तो यहां से हटना ही बेहतर होगा।” आपको बता दें कि गौतम गंभीर सरकार की तरफ से डीडीसीए में नामित निदेशक थे।
ज्यादा पुष्टि के लिए हमने बीजेपी सांसद गौतम गंभीर की पीआर मैनेजर नेहा से बात की। जिन्होंने कहा, ” गौतम गंभीर ने कुछ पर्सनल वजहों से डीडीसीए के निदेशक पद से इस्तीफा दिया है, किसी और पद से नहीं।”
इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया हैं। इन्हीं में से एक है Soyab Khan Iyc नाम का फेसबुक प्रोफाइल।
निष्कर्ष: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि ये दावा भ्रामक है, असल में गौतम गंभीर ने सांसद पद से नहीं, दिल्ली जिला एवं राज्य क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक पद से इस्तीफा दिया है।
- Claim Review : बीजेपी सांसद गौतम गंभीर का इस्तीफा, नाराजगी की बड़ी वजह सामने आई…
- Claimed By : Soyab Khan Iyc
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...