राहुल गांधी के नाम से वायरल हो रहे ट्वीट का स्क्रीनशॉट फर्जी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। एबीपी न्यूज की प्लेट को एडिट करके वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम से एक ट्वीट वायरल हो रहा है। इसमें लिखा है कि नागरिकता बिल पास कराकर भाजपा हिंदू राष्ट्र के एजेंडे पर चल रही है, जबकि हमारे पूर्वजों का एजेंडा हमेशा से इस्लामिक देश का रहा है। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि राहुल गांधी ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है। एबीपी न्यूज की प्लेट को एडिट करके दुष्प्रचार की मंशा से वायरल किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक यूजर Hindu Hemant Hindu (आर्काइव) ने 20 मई को एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया। इस पर लिखा है,
एबीपी न्यूज टीवी चैनल पर भी दिखाया गए पप्पू के इस ट्वीट को देखने के बाद भी जो कांग्रेस का समर्थन करेगा वो वास्तव में अपने देश तथा धर्म से गद्दारी ही करेगा।
अभी—अभी राहुल गांधी वायनाड से ट्वीट किए हैं आप सभी ग्रुप के मेंबर यह ट्वीट जरूर पढ़ना!!
राहुल गांधी का ट्वीट,
…नागरिकता बिल पास करा कर बीजेपी हिंदू राष्ट्र के एजेंडे पर चल रही है हमारे पूर्वजों का एजेंडा हमेशा से इस्लामिक कंट्री पर रहा है इसीलिए हमने दो इस्लामिक कंट्री बनाएं पाकिस्तान और बांग्लादेश अब हम भारत को हिंदू राष्ट्र बनते नहीं देख सकते
अती महत्वपूर्ण है
इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि लोगों को मुस्लिम पार्टी/कांग्रेस की असलियत पता चल सकें…’जय श्रीराम’
स्क्रीनशॉट को पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा,
कांग्रेस पार्टी के युवराज राहुल गांधी की सोच । अब जो हिंदू इस पार्टी के साथ हे जाने अनजाने में वो एक बार सोचे । अगर इन लोगो के साथ हिंदू समाज जायदा दिन और रहा तो गजवा ए हिंद होने में जायदा देर नही लगेगी सोचो और समझो..,
जय श्री राम । जय हिंदुराष्ट
(कंटेंट को हूबहू लिखा गया है।)
विश्वास न्यूज के टिपलाइन नंबर +91 95992 99372 पर हमारे पाठक संदीप सिंह ने भी इस पोस्ट को भेजा है।
पड़ताल
वायरल पोस्ट की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले इसे ध्यान से देखा। इस पर एबीपी का लोगो लगा हुआ है। मैटर में गलतियां भी हैं। पूरे ट्वीट में कही भी पूर्ण विराम नहीं लगा है। हमने कीवर्ड से इसे सर्च किया। इसमें हमें कोई भी ऐसी खबर नहीं मिली, जिसमें इस बयान का जिक्र हो। हां, 9 दिसंबर 2019 को आज तक में छपी खबर के मुताबिक, संसद में नागरिकता संशोधन बिल पेश हो चुका है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि भाजपा हिंदू राष्ट्र बनाने की ओर कदम बढ़ा रही है। हालांकि, खबर में कहीं भी राहुल गांधी के नाम से वायरल इस तरह के बयान का कोई जिक्र नहीं है।
अधिक सर्च करने पर हमें एबीपी न्यूज पर राहुल गांधी के बयान को लेकर एक खबर मिली। नागरिकता संशोधन बिल (CAB) को राज्यसभा में पेश करने से पहले राहुल गांधी ने कहा है कि यह विधेयक संविधान पर हमला है। जो भी इसका समर्थन करता है, वो देश की बुनियाद पर हमला करने और इसे नष्ट करने की कोशिश कर रहा है।
10 दिसंबर 2019 को राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस बिल का विरोध जताते हुए कहा था कि सीएबी भारतीय संविधान पर हमला है।
हमें एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 10 दिसंबर 2019 को अपलोड वीडियो न्यूज मिली। इसमें नागरिकता संशोधन बिल को लेकर राहुल गांधी के ट्वीट का जिक्र किया गया है। इसमें 40 सेकंड पर दिख रही तस्वीर की वायरल स्क्रीनशॉट से तुलना की। दोनों में ट्वीट का मैटर और उसका फॉन्ट अलग है, बाकी सब समान है।
इस बारे में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी का कहना है, ‘राहुल गांधी ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है। यह ट्वीट फर्जी है। विरोधी दल इस तरह के फर्जी तस्वीर या ट्वीट वायरल कर कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश करते हैं।‘
फर्जी ट्वीट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘हिंदू हेमंत हिंदू‘ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। प्रोफाइल के मुताबिक, वह फिलीपींस में रहते हैं और एक विचारधारा से प्रेरित हैं।
यह फर्जी ट्वीट पहले भी वायरल हो चुका है। तब विश्वास न्यूज ने इसकी पड़ताल की थी। पूरी रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: राहुल गांधी के नाम से वायरल हो रहे ट्वीट का स्क्रीनशॉट फर्जी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। एबीपी न्यूज की प्लेट को एडिट करके वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।