सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक बार फिर से विंग कमांडर (अब ग्रुप कैप्टन) अभिनंदन वर्धमान के बयान के नाम पर एक खबर का अधूरा हिस्सा वायरल किया जा रहा है। इसमें एडिटेड खबर को वायरल करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि अभिनंदन ने यह बयान दिया था।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक बार फिर से विंग कमांडर (अब ग्रुप कैप्टन) अभिनंदन वर्धमान के बयान के नाम पर एक खबर का अधूरा हिस्सा वायरल किया जा रहा है। इसमें एडिटेड खबर को वायरल करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि अभिनंदन ने यह बयान दिया था। विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि दैनिक जागरण अखबार में प्रकाशित विश्वास न्यूज के एक पुराने फैक्ट चेक को एडिट करके गलत दावे के साथ वायरल किया गया है। अभिनंदन के नाम पर एक राजनीतिक बयान वायरल हुआ था। उस वक्त विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की जांच की थी।
फेसबुक यूजर संतोष कुमार निषाद ने अखबार की एक अधूरी कटिंग को पोस्ट करते हुए लिखा, “देख रहे हों विनोद चुनाव जीतने के लिए सैनिकों की बलि दी जाती है इस देश में।”
वायरल पोस्ट को सच मानकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। इसका आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पाकिस्तान से सही-सलामत लौट आए वायुसेना के जांबाज अभिनंदन के नाम से 2019 में एक बयान वायरल हुआ था। उसमें दावा किया गया था कि उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर भाजपा, नरेंद्र मोदी, पाकिस्तान और इमरान खान पर हमला बोला था। 16 मई 2019 को विश्वास न्यूज ने वायरल बयान की जांच की थी। पता चला कि अभिनंदन ने कभी भी ऐसा कोई बयान दिया ही नहीं था। उनकी तस्वीर के साथ कुछ लोग फर्जी बयान वायरल कर रहे थे।
विश्वास न्यूज की फैक्ट चेक खबरें दैनिक जागरण के संस्करणों में भी प्रकाशित होती थी। 18 मई 2019 को दैनिक जागरण ने यह फैक्ट चेक भी प्रकाशित किया था। उसी प्रकाशित फैक्ट चेक खबर के एक हिस्से को अलग करके कुछ लोग जानबूझकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। अखबार में छपी पूरी खबर को नीचे देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज की पिछली पड़ताल को विस्तार से यहां पढ़ा जा सकता है।
पड़ताल के बाद अब बारी थी फर्जी पोस्ट को वायरल करने वाले यूजर के बारे में जानकारी जुटाने की। फेसबुक यूजर सन्तोष कुमार निषाद यूपी का रहने वाला है। इसके अकाउंट को 1500 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में अभिनंदन के नाम पर वायरल बयान फर्जी साबित हुआ। अखबार में प्रकाशित विश्वास न्यूज की फैक्ट चेक खबर के एक हिस्से को एडिट करके गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।