विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में हमने पाया कि सुरेश भैय्याजी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। वायरल की जा रही पोस्ट फ़र्ज़ी है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर राष्ट्र स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पूर्व सरकार्यवाह सुरेश भैय्याजी जोशी के नाम पर एक बयान वायरल किया जा रहा है। बयान में उनके हवाले से कथित तौर पर यह कहा जा रहा है कि हमारा उद्देश्य भारत में हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए वर्ण-व्यवस्था लागू करना और संविधान को बदलना है। विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में हमने पाया कि सुरेश भैय्याजी जोशी ने यह बयान नहीं दिया है। वायरल की जा रही पोस्ट फ़र्ज़ी है।
फेसबुक पेज, ‘नास्तिकता के संग, पाखंड के खिलाफ जंग’ पर यूजर ‘ग्रुरु प्रकाश भारती’ ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें सुरेश जोशी की तस्वीर बनी हुई है और साथ में लिखा है, ‘भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए वर्ण व्यवस्था को लागू करना और संविधान को बदलना हमारा उद्देश्य है!” मा. सरकार्यवाह सुरेश (भैय्याजी) जोशी का वक्तव्य ”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।
अपनी पड़ताल को शुरू करने के लिए सबसे पहले हमने कवर्ड डाल कर गूगल न्यूज़ सर्च किया, अगर उन्होंने वायरल पोस्ट वाला विवादित बयान दिया होता तो वह ख़बरों में ज़रूर मौजूद होता। सर्च में हमें आरएसएस के पूर्व सरकार्यवाह सुरेश जोशी से जुड़ा ऐसा कोई आर्टिकल नहीं मिला, जो उनके नाम से वायरल किये जा रहे इस बयान को सही साबित कर सके।
पोस्ट से जुड़ी पुष्टि के लिए विश्वास न्यूज़ ने आरएसएस के संघ प्रचार प्रमुख नरेंद्र कुमार से सम्पर्क किया और उनके साथ वायरल पोस्ट शेयर की। उन्होंने बताया, भैय्या जी जोशी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। यह गलत जानकारी है और यह संघ का मत भी नहीं है।”
फ़र्ज़ पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर गुरु प्रकाश भारती की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर को 4434 लोग फॉलो करते हैं। वहीँ, यूजर पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में हमने पाया कि सुरेश भैय्याजी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। वायरल की जा रही पोस्ट फ़र्ज़ी है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।