विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा फर्जी दुष्प्रचार साबित हुआ। वायरल हो रही तस्वीर एडिटेड है, जिसे एडिट कर चलाया गया है। राघव चड्ढा ने भगवंत मान को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दांव-पेंच का दौर जारी है। आम आदमी पार्टी की तरफ से भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया है। इसी से जुड़ी सोशल मीडिया पर एक हिंदी न्यूज चैनल की ब्रेकिंग प्लेट की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इसके हवाले से दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के सदस्य राघव चड्ढा ने भगवंत मान को लेकर कहा है कि लोहा लोहे को काटता है, वैसे ही शराबी नशे को खत्म करेगा। विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा फर्जी दुष्प्रचार साबित हुआ। वायरल हो रही तस्वीर एडिटेड है, जिसे एडिट कर चलाया गया है। राघव चड्ढा ने भगवंत मान को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
फेसबुक यूजर Monalisa Biswal ने वायरल स्क्रीनशॉट को शेयर कर लिखा है कि भगवंत मान को शराब की जबरदस्त लत है, फिर भी आम आदमी पार्टी ने उन्हें पंजाब में मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया। इस बारे में आम आदमी पार्टी सदस्य राघव चड्ढा ने कहा, “लोहा लोहे को काटता है, वैसे ही शराबी नशे को खत्म करेगा”
फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसके आकाईव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
राघव चड्ढा द्वारा खुद की पार्टी के सीएम उम्मीदवार को लेकर ऐसा बयान दिया जाना अस्वाभाविक है, इसलिए प्रथम दृष्टया इसके फर्जी होने का संकेत मिलता है। न्यूज सर्च में भी ऐसा बयान या इससे संबंधित कोई भी बयान हमें नहीं मिला। हमने राघव चड्ढा के सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगाला। लेकिन हमें कहीं भी वायरल दावे से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली। हमने आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगाला। लेकिन हमें वहां पर भी वायरल दावे से जुड़ी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल पोस्ट को ध्यान से देखा। गौर करने पर हमने पाया कि वायरल पोस्ट पर एबीपी न्यूज का लोगो लगा हुआ है। इसके बाद हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ा एक वीडियो एबीपी के यूट्यूब चैनल पर 18 जनवरी 2022 को अपलोड मिला। वीडियो को पूरा देखने पर हमने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट को कंप्यूटर के जरिए एडिट कर बनाया गया है। 1 मिनट 44 सेकंड पर वायरल स्क्रीनशॉट वाले दृश्य को देखा जा सकता है। 1 मिनट 44 सेकंड पर राघव चड्ढा का नाम लिखकर आता है, जिसे एडिट कर लोहा लोहे को काटता है, वैसे ही शराबी नशे को खत्म करेगा कर दिया गया है।
नीचे दिए गए कोलाज में दोनों के बीच के अंतर को साफ देखा जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए हमने आप प्रवक्ता Harjot Bhains से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। राघव चड्ढा ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है। विपक्षी पार्टियां हमारी छवि खराब करने के लिए इस तरह की गलत खबर को फैला रही हैं।
पड़ताल के अंत में हमने इस पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Monalisa Biswal की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि यूजर एक खास विचारधारा से प्रभावित है। यूजर फेसबुक पर अगस्त 2012 से सक्रिय है। Monalisa Biswal के फेसबुक पर 14,626 फॉलोअर्स है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा फर्जी दुष्प्रचार साबित हुआ। वायरल हो रही तस्वीर एडिटेड है, जिसे एडिट कर चलाया गया है। राघव चड्ढा ने भगवंत मान को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।