Fact Check: बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा के नाम से वायरल हो रहा फर्जी बयान
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट फेक है।
- By: Jyoti Kumari
- Published: Jul 13, 2022 at 03:31 PM
- Updated: Jul 15, 2022 at 12:40 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। घरेलू रसोई गैस के दामों की बढ़ोतरी के बाद से सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा के नाम से एक बयान वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक ग्राफिक प्लेट को शेयर किया जा रहा है, जिसपर लिखा हुआ है- “संबित पात्रा ने कहा कि गैस महंगा हुआ है, सिलेंडर नहीं।” यूजर्स इसे सच मानकर शेयर कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की विस्तार से जांच की और पड़ताल में पाया कि यह दावा फर्जी है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर “Kake Singh ” ने 12 जुलाई को इस ग्राफिक प्लेट को शेयर किया है और लिखा है ,”तू समझा जनार्दन विश्वरूप सिर्फ गैस महंगा हुआ है सिलेंडर नही”
ग्राफिक प्लेट पर संबित पात्रा की तस्वीर के साथ लिखा है Breaking News : सिर्फ गैस महंगा हुआ , सिलेंडर नहीं : संदीप पात्रा
महंगाई के मुद्दों पर जमकर बोले संदीप पात्रा , विपक्ष को घेरा
फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसके आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कई कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया, लेकिन हमें दावे से जुड़ी कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। सोचने वाली बात है कि अगर संबित पात्रा की तरफ से ऐसा कोई बयान दिया गया होता तो उससे जुड़ी रिपोर्ट कहीं न कहीं ज़रूर होती, पर हमें वायरल ग्राफ़िक प्लेट से जुड़ी कोई रिपोर्ट कहीं नहीं मिली।
जाँच को आगे बढ़ाते हुए हमने सोशल मीडिया पर वायरल ग्राफिक प्लेट को ध्यान से देखा। इसमें बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा की तस्वीर के साथ संदीप पात्रा लिखा हुआ है और स्क्रीनशॉट पर भाषा से जुडी कई और गलतियां भी हैं। जिससे इसके फर्जी होने का शक होता है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने संबित पात्रा के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगालना शुरू किया, लेकिन हमें वहां पर भी वायरल दावे से जुड़ी कोई पोस्ट नहीं मिली।
हमने बीजेपी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगाला, लेकिन हमें कहीं भी ऐसा बयान नहीं नज़र आया, जैसा कि वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है।
गूगल पर सर्च करने पर हमने पाया कि ऐसी कई वेबसाइट हैं, जिनके इस्तेमाल से यूजर अपनी मर्जी के मुताबिक, किसी भी तरह की मीम या ब्रेकिंग न्यूज़ डिज़ाइन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए हमने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर को संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। संबित पात्रा ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
अंतिम चरण में विश्वास न्यूज ने इस पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से पता चला कि यूजर राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है। फेसबुक पर यूजर के 257 फ्रेंड्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट फेक है।
- Claim Review : सिर्फ गैस महंगा हुआ है सिलेंडर नही-संबित पात्रा
- Claimed By : Kake Singh
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...