विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। राजस्थान सरकार की ओर से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म और वॉट्सऐप पर एक ऑर्डर की कॉपी वायरल हो रही है। इसमें राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस के कारण सभी स्कूल, कालेज और कोचिंग बंद करने की बात कही गई है। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह फर्जी साबित हुआ। राजस्थान सरकार ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है।
फेसबुक यूजर Adv Raj MeRtiya ने 6 दिसंबर को एक ऑर्डर की कॉपी को अपलोड किया। इसमें लिखा था : सरकार के निर्देशानुसार राज्य के बढ़ते कोरोना मामलों को देखकर राज्या में सभी शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग दिनांक 6 दिसंबर 2021 से आगामी आदेश तक बंद करे जाते हैं।
फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसके आकाईव्ड वर्जन को यहां पढ़ें।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट के बारे में जानने के लिए सबसे पहले गूगल सर्च किया। यहां संबंधित कीवर्ड टाइप करके सर्च करने पर हमें एक न्यूज वेबसाइट पर 6 दिसंबर की तारीख को पब्लिश एक खबर मिली। इसमें बताया गया कि वायरल मैसेज फर्जी है। प्रदेश में भी ओमिक्रोन के मामले मिलने के बाद लोगों में डर है। इसी का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व ऐसे मैसेज सर्कुलेट कर रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें।
विश्वास न्यूज ने राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार मनीष गोधा से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि राजस्थान में कोविड के नए केस के बीच इस तरह के फर्जी आदेश सामने आ रहे है। गृह विभाग ने ऐसे किसी भी आदेश से इनकार किया है। वैसे भी उसमें जिस अधिकारी का उल्लेख है उनका यहाँ से तबादला हो चुका है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने जयपुर में दैनिक जागरण के वरिष्ठ संवाददाता नरेंद्र शर्मा से संपर्क किया। उनके साथ वायरल ऑर्डर को शेयर किया। उन्होंने भी पुष्टि करते हुए बताया कि यह फर्जी है। ऐसा कोई निर्णय सरकार ने नहीं लिया है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। राजस्थान सरकार की ओर से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।