पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा मुस्लिम व्यापारियों का जीएसटी माफ करने का मैसेज फर्जी है। ममता सरकार ने इस तरह का कोई भी ऐलान नहीं किया है। जीएसटी अधिकारी ने भी इस तरह के किसी सर्कुलर या नोटिफिकेशन से इनकार किया है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि ममता सरकार ने मुस्लिम व्यापारियों का GST माफ कर दिया है। ममता सरकार का कहना है कि GST से मुस्लिम व्यापारियों को नुकसान हुआ है, इसलिए मुस्लिम व्यापारियों को जो टैक्स देना है, वह टैक्स सरकार भरेगी। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में वाया कि वायरल दावा फर्जी है। पश्चिम बंगाल में मुस्लिम व्यापारियों का जीएसटी माफ करने की बात गलत है। पश्चिम बंगाल के जीएसटी सुपरिन्टेंडेंट ने भी इसको अफवाह बताया है।
क्या है वायरल पोस्ट में
विश्वास न्यूज के टिपलाइन नंबर +91 95992 99372 पर हमें यह स्क्रीनशॉट हमारे पाठक सुधीर ने चेक करने के लिए भेजा।
फेसबुक यूजर Pt Ram Charan Dhasmana ने भी 13 मार्च को इस स्क्रीनशॉट को पोस्ट किया।
फेसबुक पर कई अन्य यूजर्स ने भी इस तरह का दावा किया।
पड़ताल
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड से इसे सर्च किया, लेकिन ऐसी कोई विश्वसनीय खबर नहीं मिली। हमने वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और वित्त मंत्री डॉ. अमित मित्रा का ट्विटर अकाउंट चेक किया। उसमें भी हमें इस तरह की कोई भी घोषणा नहीं मिली।
इसको और सर्च करने पर हमें @arallan78 नाम के ट्विटर यूजर द्वारा 14 जुलाई 2018 को किया गया एक ट्वीट मिला। इसमें इसी दावे से मिलती-जुलती खबर की न्यूजपेपर की कटिंग मिली। इसके मुताबिक, पश्चिम बंगाल के तत्कालीन वित्त मंत्री अमित मित्रा ने जीएसटी फाइल करने के लिए मुस्लिम व्यापारियों को मदद करने की घोषणा की थी। हालांकि, इससे संबंधित हमें कोई अन्य विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।
इसकी पुष्टि के लिए हमने वेस्ट बंगाल के जीएसटी सुपरिन्टेंडेंट समीर कुमार दास से बात की। उनका कहना है, ऐसा कोई नोटिफिकेशन या सर्कुलर जारी नहीं हुआ है। जीएसटी सभी भारतीय नागरिकों के लिए समान है। किसी भी धर्म के लिए ऐसा कोई विशेष प्रावधान लागू नहीं किया गया है। सब पहले जैसा ही चल रहा है।
फर्जी दावे को वायरल करने वाले फेसबुक यूजर Pt Ram Charan Dhasmana की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। वह एक विचारधारा से प्रेरित हैं।
निष्कर्ष: पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा मुस्लिम व्यापारियों का जीएसटी माफ करने का मैसेज फर्जी है। ममता सरकार ने इस तरह का कोई भी ऐलान नहीं किया है। जीएसटी अधिकारी ने भी इस तरह के किसी सर्कुलर या नोटिफिकेशन से इनकार किया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।