विश्वास न्यूज की पड़ताल में बिहार पंचायत चुनाव की तारीखों के नाम वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। अभी तक पंचायत चुनाव की तारीखों को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। बिहार में पंचायत चुनाव में भले ही अभी वक्त हो, लेकिन सोशल मीडिया में इससे जुड़ी फर्जी खबरें फैलना शुरू हो चुकी हैं। अखबार की एक फर्जी क्लिप को वायरल करते हुए कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि बिहार में 28 अप्रैल से पंचायत चुनाव होगा। हमारी पड़ताल में यह फर्जी साबित हुई।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। हमें पता चला कि यह फैक्ट चेक किए जाने तक बिहार के पंचायत चुनाव की तारीखों को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है।
फेसबुक यूजर सार्थक न्यूज़ नौलागढ़ ने 7 अप्रैल को अखबार की एक फर्जी कटिंग को अपलोड करते हुए दावा किया कि बिहार में पंचायत चुनाव की डेट घोषित हो गई है। इस पोस्ट को सच मानकर दूसरे यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं।
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल पोस्ट को ध्यान से देखा। इसे देखकर साफ पता चला कि ‘बिहार पंचायत चुनाव डेट घोषित 28 अप्रैल से होगा चुनाव’ हेडिंग को मूल खबर में अलग से लिखा गया है। हमने मूल खबर को पढ़ना शुरू किया तो हमें पता चला कि बजट सत्र के दौरान सदन में मौजूद रहने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू विधायक और विधान पार्षदों के साथ एक बैठक की थी। खबर उसी से जुड़ी हुई थी। इसमें कहीं भी पंचायत चुनाव का जिक्र नहीं था।
गूगल सर्च के नतीजों से हमें कई जगह बिहार पंचायत चुनाव से जुड़ी खबरें मिलीं। इन खबरों के अनुसार, अभी तक पंचायत चुनाव की तारीखों को लेकर कोई एलान नहीं हुआ है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण, बिहार के डिजिटल प्रभारी अमित आलोक से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि राज्य में पंचायत चुनाव की तारीखों को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है। वायरल पोस्ट फर्जी है।
इसके बाद विश्वास न्यूज ने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की सोशल स्कैनिंग की। हमें पता चला कि फेसबुक यूजर सार्थक न्यूज़ नौलागढ़ बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में बिहार पंचायत चुनाव की तारीखों के नाम वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। अभी तक पंचायत चुनाव की तारीखों को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।