X
X

Fact Check : मुलायम सिंह यादव और स्मृति ईरानी को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फेक दावा

विश्वास न्यूज की पड़ताल में मुलायम सिंह यादव के नाम से वायरल हो रहा बयान फेक निकला। जांच में विश्वास न्यूज ने पाया कि मुलायम सिंह यादव द्वारा ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है।

  • By: Pragya Shukla
  • Published: Feb 2, 2022 at 04:15 PM
  • Updated: Feb 3, 2022 at 06:12 PM

नई दिल्ली (विश्वास टीम)। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे चुनावी गहमागहमी बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे कई पोस्ट्स को साझा किया जा रहा है, जो अपनी प्रकृति में भ्रामक या फर्जी होते हुए यूजर्स को वास्तविक प्रतीत होते हैं। ऐसी ही एक पोस्ट केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और मुलायम सिंह यादव को लेकर वायरल हो रही है। दरअसल  स्मृति ईरानी ने बजट सत्र के दौरान मुलायम सिंह यादव के पास जाकर उनका आशीर्वाद लिया था। उसी से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को तेजी से शेयर किया जा रहा है और यह दावा किया जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव ने स्मृति ईरानी से कहा है कि उनकी दिली इच्छा है कि योगी आदित्यनाथ दोबारा यूपी के सीएम बने। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की और पाया कि यह दावा गलत है। मुलायम सिंह यादव द्वारा यह बयान नहीं दिया गया है। 

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक यूजर जेपी सिंह ने 31 जनवरी 2022 को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि बड़ी खबर मुलायम सिंह यादव जी ने केंद्र मंत्री स्मृति ईरानी जी से कहा है मेरी दिली इच्छा है कि योगी जी दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।

फेसबुक यूजर Vivek Pratap Singh Chotu ने भी ऐसी ही पोस्ट के साथ इस दावे को अपने फेसबुक पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स इस पोस्ट से मिलते-जुलते दावे को शेयर कर रहे हैं। फेसबुक पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों लिखा गया है। इसके आकाईव्‍ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है।

https://twitter.com/DARE4CARE/status/1488365072174891010

पड़ताल –

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया, लेकिन हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। सोचने वाली बात है अगर मुलायम सिंह यादव ने इस तरह का कोई बयान दिया होता, तो जरूर वह सुर्खियों में होता और इससे जुड़ी कोई न कोई मीडिया रिपोर्ट जरूर मौजूद होती। बजट सत्र के दौरान स्मृति ईरानी ने मुलायम सिंह यादव के पैर छूकर उनका आशीर्वाद जरूर लिया था, लेकिन किसी भी मीडिया रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं है कि उन्होंने सीएम योगी को लेकर स्मृति ईरानी से ये बात कही है।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने स्मृति ईरानी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगाला. लेकिन हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई पोस्ट प्राप्त नहीं हुई।

अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण के उत्तर प्रदेश के डिजिटल इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार पांडे से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। बजट सत्र के दौरान संसद में दोनों की मुलाकात हुई थी। इस दौरान पूरी मीडिया वहां पर मौजूद थी। स्मृति ईरानी ने छुक कर मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लिया था, लेकिन वहां पर ऐसी कोई चर्चा देखने को नहीं मिली। अगर ऐसा होता तो दोनों में से कोई न कोई मीडिया के सामने आकर इस बात का जिक्र जरूर करता। 

पूरी तरह से पुष्टि करने के लिए हमने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज काका से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। मुलायम सिंह यादव वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। सभी लोग उनके पास आकर आशीर्वाद लेते हैं और वो लोकाचार के तहत सभी को आशीर्वाद देते हैं। समाजवादी पार्टी की छवि खराब करने के लिए बीजेपी की आईटी सेल इस तरह की गलत खबरें चला रही है। 

पड़ताल के अंत में हमने दावे को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर जेपी सिंह के अकाउंट की स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि यूजर को छप्पन हजार से ज्यादा लोग फेसबुक पर फॉलो करते हैं। फेसबुक पर जेपी सिंह नाम से यूजर का यह पेज 12 अगस्त 2021 से सक्रिय है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में मुलायम सिंह यादव के नाम से वायरल हो रहा बयान फेक निकला। जांच में विश्वास न्यूज ने पाया कि मुलायम सिंह यादव द्वारा ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है।

  • Claim Review : बड़ी खबर मुलायम सिंह यादव जी ने केंद्र मंत्री स्मृति ईरानी जी से कहा है मेरी दिली इच्छा है कि योगी जी दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने
  • Claimed By : जेपी सिंह
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later