नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर आजकल एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि बीजेपी ने आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए पहली कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी है। विश्वास टीम की पड़ताल में पता चला कि 14 मार्च तक बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों को कोई लिस्ट जारी नहीं की है। वायरल हो रही सूची फर्जी है।
सोशल मीडिया और WhatsApp पर वायरल हो रही लिस्ट में कुल 24 नाम हैं। इस लिस्ट को सबसे पहले फेसबुक और ट्विटर पर मार्च 8 को शेयर किया गया था।
हमने पर इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर ढूँढा और पाया कि इस पोस्ट को सबसे पहले उपद्रवी ऑक्टोपस नामक एक यूजर ने 8 मार्च को ट्विटर पर शेयर किया था। उन्होंने इस लिस्ट के साथ लिखे डिस्क्रिप्शन में साफ़ लिखा था- “BJP’s expected first list for UP” जिसका हिंदी अनुवाद होता है बीजेपी की अनुमानित पहली कैंडिडेट लिस्ट। इस पोस्ट को आगे इस डिस्क्रिप्शन के बिना शेयर किया गया, जिससे यह भ्रम की स्थिति बन गयी।
हमने बीजेपी के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स (जैसे फेसबुक और ट्विटर) जांचे और वहां कहीं इस बात का ज़िक्र नहीं है कि ऐसी कोई लिस्ट जारी की गयी है।
हमने इस पोस्ट को इन्वेस्टिगेट किया। बीजेपी ने ऐसी किसी भी लिस्ट के बारे में इनकार किया है। पार्टी का कहना है कि बीजेपी की तरफ से अभी तक आने वाले चुनावों के मद्देनज़र कोई कैंडिडेट लिस्ट जारी नहीं की गयी है”।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में हमने पाया कि शेयर किया जा रहा मैसेज गलत है। बीजेपी ने इस स्टोरी के लिखे जाने तक कोई भी कैंडिडेट लिस्ट जारी नहीं की है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।