नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर न्यूज चैनल ABP का एक ब्रेकिंग प्लेट वायरल हो रहा है, जिसमें राजस्थान के बीकानेर से बीजेपी के उम्मीदवार अर्जुनराम मेघवाल की हार का अनुमान लगाया गया है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह ब्रेकिंग प्लेट फर्जी साबित होती है।
फेसबुक पर इस पोस्ट को ”बीकानेर में अर्जुनरामजी मेघवाल की हार लगभग तय”-न्यूज चैनल, के दावे के साथ शेयर किया गया है। फेसबुक पर यह पोस्ट ‘Liladhar Taparia’ ने 18 अप्रैल को शाम 7.34 मिनट पर शेयर किया है। पड़ताल किए जाने तक इस पोस्ट को 31 बार शेयर किया जा चुका है।
सभी न्यूज चैनल का अपना एक फॉन्ट होता है, जो उसकी पहचान होता है। ABP के आधिकारिक सोशल हैंडल को देखने के बाद हमें पता चला कि वारयल पोस्ट में इस्तेमाल किया गया फॉन्ट ABP का नहीं है। फोटोशॉप की मदद से कथित दावे के साथ ब्रेकिंग प्लेट में छेड़छाड़ किया गया।
ABP के ब्रेकिंग प्लेट में इस्तेमाल होने वाले न्यूज फॉन्ट को यहां देखा जा सकता है। रिवर्स इमेज की मदद से हमने उस न्यूज ब्रेकिंग प्लेट को ढूंढने की कोशिश की, जिसके साथ छेड़छाड़ की गई है।
पड़ताल के दौरान हमें यू-ट्यूब पर यह लिंक्स मिला। 3 अगस्त 2018 को यू-ट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में ”महाराष्ट्र के निगम चुनावों में बीजेपी ने बढ़त बनाई” की ब्रेकिंग चलाई गई है।
गूगल न्यूज सर्च में हमें ऐसी किसी खबर का लिंक नहीं मिला, जिसमें अर्जुन मेघवाल की जीत या हार को लेकर कोई अनुमान लगाया गया हो।
भारत में चुनावों को लेकर एजेंसियां और चैनल दो तरह के सर्वे कराती हैं। ओपिनियन पोल, जो चुनाव के पहले होता है और एग्जिट पोल जो चुनाव के बाद में होता है। इन दोनों ही पोल्स में नेता विशेष की जीत या हार को लेकर कोई सर्वेक्षण नहीं कराया जाता है। उम्मीदवारों की जीत-हार की रिपोर्टिंग मतगणना के दिन होती है, जिसमें इस तरह की ब्रेकिंग प्लेट का इस्तेमाल किया जाता है।
ABP न्यूज की वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) रमा पॉल ने बताया, ‘सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट फर्जी है। एबीपी न्यूज किसी नेता विशेष की जीत या हार को लेकर कोई सर्वे नहीं करता है।’
यह पहला मौका नहीं है, जब ABP न्यूज के ब्रेकिंग प्लेट के साथ छेड़छाड़ कर गलत न्यूज को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया हो। इससे पहले भी विश्वास न्यूज ऐसी कई खबरों की पड़ताल कर चुका है, जिन्हें यहां पढ़ा जा सकता है। चुनाव आयोग देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव करा रहा है। राजस्थान के बीकानेर में पांचवें चरण के तहत 6 मई को मतदान होना है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही पोस्ट फर्जी साबित होती है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।