तेजस्वी यादव से जोड़कर एबीपी न्यूज के नाम पर फर्जी ग्राफिक प्लेट वायरल की जा रही है। एबीपी न्यूज ने ऐसा कोई पोल नहीं किया है, जिसमें तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने से जुड़ा ऐसा कोई दावा किया गया है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज) । सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट में एबीपी न्यूज की एक कथित ग्राफिक प्लेट शेयर की जा रही है, जिसपर लिखा है कि तेजस्वी का मुख्यमंत्री बनना तय – पोल। विश्वास न्यूज़ को अपने फैक्ट चेकिंग वॉट्सऐप चैटबॉट (+91 95992 99372) पर भी यही दावा फैक्ट चेक के लिए मिला है। विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में ये दावा फर्जी निकला है। एबीपी न्यूज़ के नाम पर फर्जी ग्राफिक प्लेट वायरल की जा रही है।
विश्वास न्यूज को चैटबॉट पर एबीपी न्यूज की जो कथित ग्राफिक प्लेट मिली है उसपर लिखा है, ‘तेजस्वी का मुख्यमंत्री बनना तय – पोल।’ इस कथित ग्राफिक प्लेट को यहां नीचे देखा जा सकता है।
इसी ग्राफिक प्लेट को सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया जा रहा है। एक यूजर द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए इस कथित दावे के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले इंटरनेट पर इस दावे को खोजा। हमें एबीपी न्यूज की वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, कहीं पर भी ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिनमें इस कथित ग्राफिक प्लेट या इसमें लिखे कंटेंट का इस्तेमाल हुआ हो।
एबीपी न्यूज की वेबसाइट पर सर्वे के नाम पर 24 अक्टूबर को प्रकाशित हुआ ओपिनियन पोल जरूर मिला। एबीपी न्यूज ने बिहार चुनाव में वोटिंग से पहले सी वोटर्स के साथ मिलकर एक अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच ओपिनियन पोल किया था। इस ओपिनियन पोल पर आधारित रिपोर्ट को 24 अक्टूबर को प्रकाशित किया गया था, लेकिन इसमें भी वायरल दावे जैसी कोई जानकारी नहीं है।
विश्वास न्यूज ने एबीपी न्यूज के असल ग्राफिक प्लेट से वायरल ग्राफिक प्लेट की तुलना की। दोनों ग्राफिक प्लेट में फॉन्ट का अंतर बखूबी देखा जा सकता है। असल ग्राफिक प्लेट के कंटेंट का फॉन्ट बड़ा है, जबकि वायरल ग्राफिक प्लेट में फॉन्ट छोटा है।
विश्वास न्यूज ने इस संबंध में एबीपी न्यूज के एडिटोरियल डिपार्टमेंट से भी संपर्क किया। यहां की संपादकीय टीम में काम करने वाले शख्स ने बताया कि एबीपी न्यूज के नाम पर वायरल ये ग्राफिक प्लेट फर्जी है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान (ट्विटर पर ये दावा 6 नवंबर को मिला) इस तरह का सर्वे नहीं किया जाता।
विश्वास न्यूज ने इस वायरल दावे को ट्वीट करने वाली ट्विटर प्रोफाइल को स्कैन किया। ये ट्विटर प्रोफाइल सितंबर 2020 को बनाई गई है। प्रोफाइल पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, यूजर लखनऊ के रहने वाले हैं और फैक्ट चेक किए जाने तक उनके 29 फॉलोअर्स थे।
निष्कर्ष: तेजस्वी यादव से जोड़कर एबीपी न्यूज के नाम पर फर्जी ग्राफिक प्लेट वायरल की जा रही है। एबीपी न्यूज ने ऐसा कोई पोल नहीं किया है, जिसमें तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने से जुड़ा ऐसा कोई दावा किया गया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।