Fact Check : ईवीएम हैकिंग पर पूर्व चुनाव आयुक्त ने नहीं दिया यह वायरल बयान, पोस्ट फर्जी है
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी निकली। पूर्व चुनाव आयुक्त टी एस कृष्णमूर्ति ने ईवीएम हैकिंग को लेकर उनके नाम पर वायरल बयान कभी नहीं दिया। यह खबर फर्जी है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Mar 13, 2021 at 06:50 PM
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया में एक बार फिर से पूर्व चुनाव आयुक्त टी एस कृष्णमूर्ति का फर्जी बयान वायरल हो रहा है। एक अखबार की कटिंग को वायरल करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ईवीएम हैकिंग को लेकर वायरल बयान टी एस कृष्णमूर्ति ने दिया।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। हमें पता चला कि वायरल खबर फेक है। पूर्व चुनाव आयुक्त ने यह बयान नहीं दिया। पहले भी यह बयान कई बार वायरल हो चुका है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर विजय पटेल ने 7 मार्च को एक अखबार की कटिंग को पोस्ट किया। इसमें लिखा था : ‘गुजरात और हिमाचल प्रदेश का चुनाव बीजेपी ने ईवीएम हेकिंग से जीता है – टी एस कृष्णमूर्ति पूर्व चुनाव आयुक्त’
वायरल खबर में फर्जी दावा किया गया कि पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी एस कृष्णमूर्ति ने यह कहकर सनसनी फैला दी है उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और हिमाचल प्रदेश का चुनाव सिर्फ और सिर्फ बीजेपी ने ईवीएम हैकिंग की वजह से जीता है।
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले चुनाव आयोग की प्रवक्ता शेफाली शरण के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला। हमें इनके ट्विटर हैंडल पर 11 मार्च को अपलोड एक प्रेस नोट मिला। इसे आप यहां देख सकते हैं।
11 मार्च को जारी किए गए प्रेस नोट में बताया गया कि इंटरनेट पर पूर्व चुनाव आयुक्त टी एस कृष्णमूर्ति के नाम से वायरल फेक न्यूज को लेकर एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस फर्जी न्यूज का पहले भी पूर्व चुनाव आयुक्त की ओर से खंडन किया जा चुका है। यह एक बार फिर से वायरल हो रही है। इस प्रेस नोट में पूर्व चुनाव आयुक्त का बयान भी दिया गया। इसमें वे वायरल खबर को पूरी तरह बेबुनियाद बता रहे हैं। प्रेस नोट को विस्तार से यहां क्लिक करके पढ़ें।
विश्वास न्यूज से बातचीत में चुनाव आयोग की प्रवक्ता शेफाली शरण ने वायरल पोस्ट को फर्जी बताया।
अब बारी थी कि फर्जी पोस्ट वायरल करने वाले यूजर की जांच करने की। हमें पता चला कि फेसबुक यूजर विजय पटेल गुजरात के अहमदाबाद में रहते हैं। यूजर एक राजनीतिक दल से जुड़े हुए हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी निकली। पूर्व चुनाव आयुक्त टी एस कृष्णमूर्ति ने ईवीएम हैकिंग को लेकर उनके नाम पर वायरल बयान कभी नहीं दिया। यह खबर फर्जी है।
- Claim Review : ईवीएम हेकिंग को लेकर वायरल बयान टी एस कृष्णमूर्ति
- Claimed By : फेसबुक यूजर विजय पटेल
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...