विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पीएम मोदी के समर्थन में बयान देते ओवैसी के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो के एक चुनिंदा हिस्से को एडिट कर इस तरह से शेयर किया जा रहा है जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ओवैसी पीएम मोदी के समर्थन में बोल रहे हैं, जबिक असली वीडियो में उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वो बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो के एक चुनिंदा हिस्से को एडिट कर इस तरह से शेयर किया जा रहा है जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ओवैसी पीएम मोदी के समर्थन में बोल रहे हैं, जबिक असली वीडियो में उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।
इंस्टाग्राम यूजर ने chatuvedirohit ने वायरल वीडियो को शेयर किया हुआ है। वीडियो पर लिखा हुआ है, “पटना, बिहार: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “… हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे…”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें असली वीडियो द प्रिंट लाइन नामक एक फेसबुक पेज पर मिला। वीडियो (आर्काइव लिंक) को 25 मई 2024 को शेयर किया गया था। असली वीडियो में ओवैसी को कहते हुए सुना जा सकता है, “हम तो उम्मीद कर रहे हैं कि तीसरी मर्तबा देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न बनें। उसी के लिए हमारी कोशिश है पर ये देश तय करेगा।”
न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी 25 मई 2024 को असली वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर किया था।
पड़ताल के दौरान हमें वीडियो से जुड़ी एक न्यूज रिपोर्ट (आर्काइव लिंक) टीवी9 भारतवर्ष की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 26 मार्च 2024 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से एआईएमआईएम की प्रत्याशी प्रियंका को समर्थन करने के लिए ओवैसी बिहार पहुंचे थे। उन्होंने बिहार के रोहतास में प्रियंका चौधरी के समर्थन में एक चुनावी रैली की थी। इसी दौरान उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कहा था कि वो तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।
अधिक जानकारी के लिए हमने एआईएमआईएम के प्रवक्ता मोहम्मद सलमान से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो को एडिट कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण पटना के चीफ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यह वीडियो एडिटेड है।
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 5 सौ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पीएम मोदी के समर्थन में बयान देते ओवैसी के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो के एक चुनिंदा हिस्से को एडिट कर इस तरह से शेयर किया जा रहा है जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ओवैसी पीएम मोदी के समर्थन में बोल रहे हैं, जबिक असली वीडियो में उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।