Fact Check: राहुल गांधी ने नहीं की लंदन में बसने की बात, भाषण का एक हिस्सा गलत मंशा के साथ किया जा रहा वायरल
- By: Abhishek Parashar
- Published: Oct 15, 2019 at 03:25 PM
- Updated: Oct 15, 2019 at 06:04 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह ‘हिंदुस्तान छोड़कर लंदन में बसने की बात करते हुए सुने और देखे जा सकते हैं।’
विश्वास न्यूज की पड़ताल में राहुल गांधी की वायरल हो रहा वीडियो गुमराह करने वाला निकला। वायरल वीडियो राहुल गांधी के हालिया चुनावी भाषण का है, जिसका एक हिस्सा गलत मंशा के साथ भ्रामक संदर्भ में वायरल किया जा रहा है। वास्तव में राहुल गांधी ने लंदन में बसने की बात का जिक्र, देश के बैंकों का पैसा लेकर भाग चुके कारोबारियों के संदर्भ में किया था।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक पर राहुल गांधी के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘ये है गांधी परिवार की असलियत! ये जनता को अपने बाप की अमानत समझ के रखे हैं और धमकी दे रहे हैं कि मैं लंदन चला जाऊंगा और मेरे बच्चे अमेरिका में पढ़ेंगे। इनको आज ही लंदन भेज दो! या तो सबसे अच्छा इनके असली घर पाकिस्तान ही भेज दो!’
फेसबुक पर ट्विटर पर कई यूजर्स ने इसी वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ वायरल किया है। बीजेपी नेता और दिल्ली के राजौरी गार्डेन से विधायक मंजिंदर सिंह सिरसा ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
न्यूज सर्च में हमें राहुल गांधी के इस भाषण का पूरा वीडियो मिल गया। 13 अक्टूबर को महाराष्ट्र के लातूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बैंकों का पैसा लेकर देश से फरार हो चुके कारोबारियों पर निशाना साधा था।
उन्होंने कहा, ‘हिंदुस्तान के युवा को यह नहीं मालूम कि कल क्या होगा। किसान डरता है…रात भर जगा रहता है। कर्जा कैसा लौटाऊंगा…नीरव मोदी, मेहुल चौकसी अच्छी नींद लेते हैं। बिना कोई डर…कुछ नहीं होने वाला. मैं लंदन चला जाऊंगा….मेरे बच्चे तो जाके अमेरिका में पढ़ेंगे। मेरा हिंदुस्तान से कोई लेना-देना नहीं है। मेरे पास…तो नरेंद्र मोदी जी का मैं मित्र हूं, मेरे पास तो हजारों करोड़ रुपये है, मैं तो कभी भी चला जाऊं।’
कांग्रेस के यू-ट्यूब चैनल पर 13 अक्टूबर 2019 को अपलोड किए गए वीडियो में उनकी इस बात को 12.57 मिनट से 15.40 मिनट के बीच सुना जा सकता है।
वायरल वीडियो को सुनकर ऐसा लग रहा है कि राहुल गांधी खुद देश से जाने की बात कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि उन्होंने ऐसा देश छोड़कर भाग चुके भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के लिए कहा था।
कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी अमरीश रंजन पांडेय ने कहा, ‘यह नई बात नहीं है। राहुल गांधी के खिलाफ प्रोपेगेंडा मशीनरी लगातार काम करती है।’
निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा राहुल गांधी का वीडियो गुमराह करने वाला है। राहुल गांधी ने खुद के लंदन जाकर बसने की बात नहीं की थी, बल्कि उन्होंने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जैसे भगोड़े कारोबारियों के लिए बोलते हुए ऐसा कहा था।
- Claim Review : राहुल गांधी बच्चों को लेकर बसेंगे लंदन में
- Claimed By : FB User-शिवांगी आर्य
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...