Fact Check : कांग्रेस पर तंज कसते जेपी नड्डा के वीडियो को एडिट कर गलत संदर्भ में किया जा रहा वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि जेपी नड्डा का वायरल वीडियो एडिटेड है। असली वीडियो में जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक बातें कहते हैं। इसी वीडियो के एक हिस्से को एडिट कर गलत तरीके से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में दुष्प्रचार की मंशा से सिर्फ उसी हिस्से को दिखाया गया है, जिसमें वो कांग्रेस नेता के कथित बयानों के बारे में बात कर रहे हैं।
- By: Pragya Shukla
- Published: Jun 30, 2023 at 02:55 PM
- Updated: Jun 30, 2023 at 03:18 PM
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वो पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक बातें बोलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पीएम मोदी के खिलाफ हो गए हैं। इसलिए उन्होंने पीएम मोदी को लेकर ये बयान दिया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है। असली वीडियो में जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक बातें कहते हैं। इसी वीडियो के एक हिस्से को एडिट कर गलत तरीके से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में दुष्प्रचार की मंशा से सिर्फ उसी हिस्से को दिखाया गया है, जिसमें वो कांग्रेस नेता के कथित बयानों के बारे में बात कर रहे हैं।
क्या हो रहा है वायरल ?
ट्विटर यूजर ‘गिरीश कुमार’ ने 26 जून 2023 को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “अरे सुना क्या, जे.पी.नड्डा जी ने क्या वाकई में ऐसा कहा ?? ‘मोदी तुम नी* हो,मोदी तुम सां* हो, मोदी तुम बि* हो, मोदी तुम अनप* हो, मोदी तुम चा* वाला हो।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने बीजेपी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को खंगालना शुरू किया। हमें असली वीडियो 25 जून को अपलोड हुआ मिला। मौजूद जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर तेलंगाना के नगरकुर्नूल में हुए एक कार्यक्रम का है।
वीडियो में 26.03 मिनट से जेपी नड्डा को कहते हुए सुना जा सकता है, “हमारी प्रधानमंत्री जी ने दुनिया में भारत को स्थापित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आज दुनिया में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कहते हैं मोदी यू आर द बॉस। कोई कहते हैं- यू आर द हीरो, यू आर द ग्लोबल लीडर और पहले भारत दुनिया में, अमरीका जाता था। तो चर्चा क्या होती थी आतंकवाद, पाकिस्तान, कश्मीर और अभी प्रधानमंत्री मोदी जी गए थे। किसी न चर्चा पाकिस्तान की नहीं की। विकास की, डेवलपमेंट की और विकास को आगे बढ़ाया। ये बदलता भारत है।
लेकिन जब हम कहते हैं मोदी यू आर द बॉस, यू आर द हीरो, यू आर द ग्लोबल लीडर। तो हमारे कांग्रेस भाइयों के पेट में मरोड़ होता है, क्या शब्द इस्तेमाल करते हैं।” इसके बाद वायरल वीडियो वाले हिस्से को सुना जा सकता है।
हमें असली वीडियो बीजेपी के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर भी 25 जून 2023 को शेयर हुआ मिला।
अधिक जानकारी के लिए हमने यूपी बीजेपी के प्रवक्ता अवनीश त्यागी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “वायरल वीडियो को एडिट कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। अन्य राजनीतिक दल पार्टी और पीएम मोदी की छवि को खराब करने के लिए इस तरह के वीडियो को शेयर कर रहे हैं।”
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 1,661 लोग फॉलो करते हैं। यूजर दिसंबर 2012 से ट्विटर पर सक्रिय है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि जेपी नड्डा का वायरल वीडियो एडिटेड है। असली वीडियो में जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक बातें कहते हैं। इसी वीडियो के एक हिस्से को एडिट कर गलत तरीके से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में दुष्प्रचार की मंशा से सिर्फ उसी हिस्से को दिखाया गया है, जिसमें वो कांग्रेस नेता के कथित बयानों के बारे में बात कर रहे हैं।
- Claim Review : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी के खिलाफ दिया आपत्तिजनक बयान।
- Claimed By : ट्विटर यूजर ‘गिरीश कुमार’
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...