नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के साथ देखा जा सकता है। तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को संघ प्रमुख भागवत के पीछे देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह तस्वीर फर्जी निकली। वास्तव में यह एक फिल्म का पोस्टर है, जिसे गलत मंशा के साथ एडिट कर वायरल किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर ‘Ashvanipartap Nisadraj’ ने वायरल तस्वीर (आर्काइव लिंक) को शेयर किया है। तस्वीर पर लिखा हुआ है, ”क्या हमारी बीजेपी की सरकार 2024 में वापसी करेगी!!!”
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर को समान दावे के साथ शेयर किया है।
वायरल हो रहे पोस्ट में तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। हमने तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए गूगल रिवर्स इमेज सर्च का सहारा लिया। सर्च में हमें ‘Lucifer‘ फिल्म का पोस्ट मिला, जो वायरल हो रही तस्वीर से हूबहू मिलता है।
अमेजन डॉट कॉम की वेबसाइट पर भी हमें यही पोस्ट मिला, जो फिल्म ‘Lucifer’ का है। तस्वीर के बीच में दक्षिण के मशहूर अभिनेता मोहनलाल की तस्वीर है और इसी तस्वीर को एडिट कर उनकी जगह मोहन भागवत की तस्वीर चस्पां कर दी गई है।
इस फिल्म के ऑफिशियल ट्रेलर में भी इसे देखा जा सकता है। 3 मिनट 21 सेकेंड के ट्रेलर में फिल्म के पोस्टर वाले दृश्य को एक मिनट 8 सेकेंड के फ्रेम पर देखा जा सकता है।
वायरल हो रही तस्वीर वास्तव में इसी फिल्म के पोस्टर को एडिट कर बनाई गई फर्जी तस्वीर है, जिसमें मोहनलाल की जगह मोहन भागवत और उनके पीछे खड़े दो अन्य कलाकारों के चेहरे को एडिट कर उसमें नरेंद्र मोदी और अमित शाह की तस्वीर को जोड़ दिया गया है।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी इस तस्वीर का खंडन करते हुए इसे गलत बताया।
निष्कर्ष: संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ नरेंद्र मोदी और अमित शाह की वायरल हो रही तस्वीर एडिटेड है। Lucifer फिल्म के पोस्टर को एडिट कर बनाई गई तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।