Fact Check: एडिटेड है डॉ. अंबेडकर और उनकी पत्नी के चित्र वाली बस की फोटो
अंबेडकर और उनकी पत्नी के चित्र वाली बस की फोटो एडिटेड है। साथ ही असली फोटो इंग्लैंड की है, न कि अमेरिका की। एडिटेड फोटो को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Jul 11, 2022 at 03:49 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा है। इसमें डॉ. बी आर अंबेडकर और एक महिला की फोटो वाली बस की तस्वीर लगी हुई है। इस पर लिखा है कि कोलंबिया (अमेरिका) की सड़क पर डॉ. अंबेडकर के चित्र वाली बस दौड़ती है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल फोटो एडिटेड है। बस की असली तस्वीर में उनकी पत्नी की फोटो नहीं है। साथ ही वायरल फोटो भी इंग्लैंड की है, अमेरिका की नहीं।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक यूजर ‘अंकित गौतम प्रधान‘ (आर्काइव लिंक) ने 6 जुलाई को स्क्रीनशॉट शेयर किया है। स्क्रीनशॉट पर लिखा है, कोलंबिया (अमेरिका) की सड़कों पर दौड़ती बस पर बाबा साहब का चित्र यह असली सम्मान है, अमेरिका आज भी बाबा साहब को अपना आदर्श मानता है
किन्तु अपने यहां अधिकांश बहुजन भी बाबा साहब के मिशन से भटके हुए हैं।
जागरुक हों।।।।।
जय भीम
पड़ताल
वायरल फोटो को हमने गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया। इसमें हमें Wikimedia Commons पर वायरल फोटो से मिलती—जुलती तस्वीर मिल गई। वायरल फोटो और इस फोटो में बस केवल डॉ. अंबेडकर और महिला की तस्वीर का फर्क है। वेबसाइट के मुताबिक, फोटो इंग्लैंड की है। जुलाई 2008 में ली गई इस फोटो को लेने वाले फोटोग्राफर का नाम एंड्रियन पिंगस्टोन है। इसके डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि इंग्लैंड के बाथ शहर में वॉल्वो बस शहर भ्रमण कराते हुए।
machinio नाम की वेबसाइट पर भी इस तरह की बस की फोटो को देखा जा सकता है।
अब हम बात करते हैं डॉ. अबेडकर और महिला की फोटो की। इसके बारे में सर्च करने पर हमें forwardpress नाम की वेबसाइट पर यह फोटो मिली। यह बस पर लगे चित्र से मिलती है। इसके कैप्शन में लिखा है, अंबेडकर और उनकी पत्नी सविता।
इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने वॉल्वो बस के पीआर हेड Joakim Kenndal से संपर्क किया। उनका कहना है,’वॉल्वो ने इस चित्र को नहीं बनाया है।’
हमने इंग्लैंड के शहर बाथ में पर्यटन को बढ़ावा देने वाली कंपनी visitwest की पीआर मैनेजर एम्मा से ईमेल के जरिए संपर्क किया। उनसे हमने वायरल फोटो को शेयर किया। उनका कहना है,’यह एक एडिटेड इमेज है।‘
एडिटेड फोटो को शेयर करने वाले फेसबुक पेज ‘अंकित गौतम प्रधान‘ को हमने स्कैन किया। 23 फरवरी 2021 को बने इस पेज को करीब 3 हजार लोग फॉलो करते हैं।
यह फोटो पहले भी वायरल हो चुकी है। तब विश्वास न्यूज ने इसकी पड़ताल की थी। पूरी रिपोर्ट को यहां पढ़ सकते हैं।
निष्कर्ष: अंबेडकर और उनकी पत्नी के चित्र वाली बस की फोटो एडिटेड है। साथ ही असली फोटो इंग्लैंड की है, न कि अमेरिका की। एडिटेड फोटो को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : कोलंबिया (अमेरिका) की सड़क पर डॉ. अंबेडकर के चित्र वाली बस दौड़ती है।
- Claimed By : FB User- अंकित गौतम प्रधान
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...