विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। जिस अकाउंट से यह पोस्ट किया गया है, वो डोनाल्ड ट्रम्प का असली एक्स अकाउंट नहीं है। ट्रम्प के नाम से बने पैरोडी अकाउंट से किए गए पोस्ट को असली समझ शेयर कर रहें हैं लोग।
नई दिल्ली विश्वास न्यूज। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने जीत हासिल की है और अब वे एक बार से फिर व्हाइट हाउस में वापसी करेंगे। जीत के बाद ट्रम्प को दुनिया भर के नेताओं की तरफ से बधाई संदेश आ रहे हैं। भारतीय लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी एक्स पोस्ट कर उन्हें बधाई दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रम्प ने राहुल गांधी के एक्स पोस्ट का रिप्लाई करते हुए उन्हें सोरोस का एजेंट और राष्ट्रविरोधी बुलाया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। जिस अकाउंट से यह पोस्ट किया गया है, वो ट्रम्प का असली अकाउंट नहीं है। डोनाल्ड ट्रम्प के नाम से बने पैरोडी अकाउंट से किये गए पोस्ट को असली समझ लोग शेयर कर रहें हैं।
‘अज्ञात डेविल्स ’ (Archive Link) नाम के फेसबुक यूजर ने 10 नवंबर को एक एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें डोनाल्ड ट्रम्प नाम के एक्स अकाउंट द्वारा राहुल गांधी के बधाई संदेश के जवाब में किये गए ट्वीट में अंग्रेजी लिखा था: अनुवादित: “भारतीय सोरोस एजेंट @RahulGandhi को धन्यवाद, लेकिन एक बात स्पष्ट कर दूं- जो व्यक्ति अपने देश के साथ विश्वासघात करता है, अपनी मातृभूमि को कमजोर करने के लिए @georgesoros जैसे भारत विरोधी तत्वों के साथ जुड़ता है, वह वास्तव में अमेरिका या मेरे दृष्टिकोण का समर्थन नहीं कर सकता। राहुल, अपने खुद के मामलों पर ध्यान देना बेहतर है।”
स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए यूजर ने डिस्क्रिप्शन में लिखा “*** अगर जरूरत से ज्यादा *** लगे तो तबीयत से पिटाई बनती ही है। सो ट्रंप ने कर दी। ट्रंप ने राहुल के लिए चुल्लू भर पानी में डूब मरने की भी गुंजाइश नहीं छोड़ी।”
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने पोस्ट में लिखा रहे यूजर नाम @thedonaldtrumph (Archive) को एक्स पर ढूंढा। हमें यह अकाउंट मिला। पूरे अकाउंट का नाम था डोनाल्ड जे. ट्रम्प पैरोडी। यानी ये डोनाल्ड ट्रम्प का असली अकाउंट नहीं, बल्कि एक पैरोडी अकाउंट है। इस अकाउंट के डिस्क्रिप्शन में लिखा था, “संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति का फैन अकाउंट @AshwiniSahaya द्वारा प्रबंधित।”
वायरल ट्वीट (Archive link) इसी अकाउंट द्वारा 6 नवंबर को किया गया था।
इस पेज के एडमिन अश्विनी सहाय (Archive) के अकाउंट को स्कैन करने पर हमें 6 नवंबर को किया गया एक ट्वीट मिला, जिसमें लिखा था: अनुवादित: “नमस्ते, सभी को! @thedonaldtrumph द्वारा नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, @JustinTrudeau और खालिस्तानियों को दिए गए मेरे जवाब कैसे हैं? कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि यह अकाउंट @thedonaldtrumph भाजपा आईटी सेल द्वारा चलाया जाता है, लेकिन मैं निश्चित रूप से आईटी सेल का हिस्सा नहीं हूं। फिर भी, मुझे लगता है कि मैंने रागा और ट्रूडो को किसी भी आईटी सेल से ज्यादा नुकसान पहुंचाया है।”
इसके बाद हमने डोनाल्ड ट्रम्प का असली एक्स अकाउंट ढूंढा। ट्रम्प का असली हैंडल है “@realDonaldTrump” है। इस अकाउंट द्वारा ऐसा कोई रिप्लाई नहीं किया गया है।
राहुल गांधी के 6 नवंबर 2024 को डोनाल्ड ट्रम्प को किये गए अपने ट्वीट (Archive) में लिखा था “आपकी जीत पर बधाई, @realDonaldTrump! अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में आपके दूसरे कार्यकाल में सफलता की कामना करता हूं। @KamalaHarris को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ।”
इसके बाद हमने दैनिक जागरण में अंतरराष्ट्रीय मामलों को कवर करने वाले वरिष्ठ पत्रकार जेपी रंजन से संपर्क किया। उन्होंने कन्फर्म किया कि डोनाल्ड ट्रम्प का असली एक्स अकाउंट है “@realDonaldTrump”
वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर अज्ञात डेविल्स को लगभग 300 यूजर फॉलो करते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझने के लिए आप हमारे ये एक्सप्लेनर पढ़ सकते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। जिस अकाउंट से यह पोस्ट किया गया है, वो डोनाल्ड ट्रम्प का असली एक्स अकाउंट नहीं है। ट्रम्प के नाम से बने पैरोडी अकाउंट से किए गए पोस्ट को असली समझ शेयर कर रहें हैं लोग।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।