नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा की एक तस्वीर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि मोदी केदारनाथ के मंदिर में जूते पहन कर गए थे। विश्वास टीम की पड़ताल में दावा झूठा निकला। हमारी जांच में पता चला कि पीएम मोदी तस्वीर में जूते नहीं, ऊनी मोजे पहने हुए थे।
सोशल मीडिया में कई ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें नरेंद्र मोदी केदारनाथ मंदिर के दरवाजे पर हाथ जोड़कर खड़े हैं। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी जूते पहनकर खड़े हैं। मरियम सिद्दीकी नाम की फेसबुक यूजर ने भी इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा : मंदिर में जूते, मस्जिद में नंगे पैर।
मरियम की पोस्ट को 300 से अधिक लोग शेयर कर चुके हैं, जबकि कमेंट करने वालों की संख्या 200 के करीब है।
विश्वास टीम ने सबसे पहले वायरल हो रही तस्वीर को ध्यान से देखा। तस्वीर की क्वालिटी काफी ज्यादा बुरी थी। इसलिए हमने इसी तस्वीर का ओरिजनल वर्जन खोजना शुरू किया। गूगल में Modi in Kedarnath टाइप करके जब हमने सर्च शुरू किया तो हमें कई तस्वीरें मिल गईं। इस तस्वीर को जब हमने जूम करके देखा तो हम सच्चाई के काफी करीब पहुंच गए। पीएम मोदी ने कोई जूता नहीं, बल्कि ऊनी मोजे जैसा कुछ पहना था।
अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने पीएम मोदी की केदारनाथ यात्रा की दूसरी तस्वीरें खोजना शुरू किया। हमें केदारनाथ मंदिर के बाहर की एक तस्वीर मिली, जिसमें मोदी हाथ जोड़े खड़े हैं। इस तस्वीर में मोदी को काले रंग के जूते पहने हुए देखे जा सकते हैं यानि यह साफ था कि मंदिर के अंदर मोदी ने जूते नहीं, बल्कि ऊनी मोजे पहने थे।
इन तस्वीरों को आप नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल @narendramodi पर भी देख सकते हैं। देश-दुनिया की मीडिया ने इन्हीं तस्वीरों का यूज किया।
अपनी जांच को पुख्ता करने के लिए हमने मोदी की केदारनाथ यात्रा के वीडियो को खंगालना शुरू किया। राज्यसभा टीवी पर हमें एक वीडियो मिला। इसे 18 मई को अपलोड किया गया था। 23:49 मिनट के इस वीडियो को आप यदि ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि मंदिर के अंदर मोदी ने कोई जूता नहीं पहना हुआ था। उन्होंने ऊनी मोजे पहने हुए थे।
इसके बाद विश्वास टीम ने श्री बदरीनाथ श्री केदारनाथ टेंपल कमेटी के ऑफिस में फोन लगाया। वहां हमारी बात मनोज पंडित से हुई। उन्होंने बताया कि मोदी ने जो ड्रेस पहनी हुई थी, वह
पिथौरागढ़ के धारचूला तहसील में रहने वाले लोगों का पारंपरिक पहनावा है। इसे जौनसारी कहते हैं। मोदी के लिए यह खासतौर से बनाई गई थी। जहां तक पैर की बात है तो उन्होंने ऊनी मोजे पहने हुए थे। मनोज पंडित ने बताया कि पीएम मोदी ने जिस मोजे को पहना हुआ था, वह केदारनाथ में मौजूद दुकानों से कोई भी यात्री खरीद या किराए पर ले सकता है। यह यात्रियों के लिए ही बनाया जाता है।
दूसरी तस्वीर इंदौर की है। 14 सितंबर 2018 को नरेंद्र मोदी दाऊदी बोहरा समुदाय की सैफी मस्जिद में गए थे। दाऊदी बोहरा समुदाय के 53वें धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मुलाकात के लिए मोदी इंदौर गए थे। ओरिजनल तस्वीर pmindia.gov.in पर मौजूद है। आप यहां देख सकते हैं।
इसके बाद हमने मरियम सिद्दीकी नाम के फेसबुक पेज की सोशल स्कैनिंग की। इसमें हमने Stalkscan टूल का यूज किया। इस पेज को 1.43 लाख लोग फॉलो करते हैं। इस पेज को 12 जनवरी 2019 को बनाया गया है। पेज के अबाउट अस में दावा किया गया है कि यह पेज समाजवादी पार्टी से जुड़े शख्स का है।
निष्कर्ष : विश्वास टीम की जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ कि पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर में जूते पहने थे। उन्होंने ऊनी मोजे पहने हुए थे।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।