Fact Check: डेनमार्क कोविड टीकाकरण प्रोग्राम बंद नहीं हुआ, बस फिलहाल के लिए रोका गया है, वायरल पोस्ट है भ्रामक
डेनमार्क में टीकाकरण कार्यक्रम को बंद करने वाला वायरल पोस्ट भ्रामक हैं। कार्यक्रम को रोका गया है, पूरी तरह से बंद नहीं किया गया है।
- By: Ankita Deshkar
- Published: May 13, 2022 at 12:47 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज): Vishvas News को सोशल मीडिया पर कई पोस्ट मिले, जिसमें दावा किया गया कि डेनमार्क ने कोविड -19 टीकाकरण को पूरी तरह से बंद कर दिया है। विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि डेनमार्क की आबादी में वैक्सीन कवरेज के कारण देश ने अपने वैक्सीन कार्यक्रम को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है। टीकाकरण कार्यक्रम बंद नहीं हुआ है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
विश्वास न्यूज को मेलिंडा रिचर्ड्स @goodfoodgal द्वारा ट्विटर पर की गयी एक पोस्ट मिली, जिसमें लिखा था: डेनमार्क ने अपने पूरे COViD टीकाकरण कार्यक्रम को बंद कर दिया है।
पोस्ट और उसके आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
पड़ताल:
विश्वास न्यूज ने कीवर्ड सर्च से इसकी पड़ताल शुरू की। हमें सीएनबीसी की एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली, जिसकी हेडलाइन थी: डेनमार्क अपने कोविड टीकाकरण कार्यक्रम को रोकने वाला पहला देश बन गया। इसमें साफ तौर पर कहा गया था कि कार्यक्रम रुका हुआ है, बंद नहीं है।
लेख में यह भी कहा गया है: हालांकि, अपने टीकाकरण कार्यक्रम को पूरी तरह से समाप्त करने की बात तो दूर, डेनिश स्वास्थ्य और औषधि प्राधिकरण ने कहा कि संभवतः फिर से कोविड -19 के खिलाफ टीकाकरण की आवश्यकता होगी। पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें।
थोड़ा और खंगालने पर विश्वास न्यूज को टीकाकरण कार्यक्रम की ही एक वेबसाइट मिली। वेबसाइट में कहा गया: डेनमार्क में सामान्य कोविड-टीकाकरण कार्यक्रम को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है। टीकाकरण अभी भी संभव है। पूरी जानकारी के लिए यहां पढ़ें।
विश्वास न्यूज ने जांच के अंतिम चरण में ट्विटर पर डेनिश पत्रकारों से संपर्क किया, जिन्होंने हमें टीकाकरण कार्यक्रम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के बारे में बताया। हमने आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट करके इस विषय में जानकारी मांगी तो जवाब में बताया गया कि टीकाकरण कार्यक्रम को रोका गया है और बंद नहीं किया गया है।
जांच के आखिरी चरण में विश्वास न्यूज ने ट्विटर यूजर मेलिंडा रिचर्ड्स की सोशल स्कैनिंग की। ट्विटर पर उनके 31.4K फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: डेनमार्क में टीकाकरण कार्यक्रम को बंद करने वाला वायरल पोस्ट भ्रामक हैं। कार्यक्रम को रोका गया है, पूरी तरह से बंद नहीं किया गया है।
- Claim Review : Denmark has stopped their entire COViD vaccination program.
- Claimed By : Melinda Richards
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...