Fact Check: दिल्‍ली में 200 यूनिट तक फ्री बिजली योजना नहीं हुई है बंद, ‘आप’ मंत्री आतिशी का पुराना एडिटेड वीडियो वायरल

दिल्‍ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी का बिजली सब्सिडी पर बयान देने वाला वीडियो अप्रैल 2023 का है। उस दौरान एलजी ऑफिस से अगले साल के लिए भी बिजली सब्सिडी जारी रखने की मंजूरी मिल गई थी। दिल्‍ली में 200 यूनिट तक फ्री बिजली योजना चल रही है। सोशल मीडिया पर पुराना एडिटेड वीडियो शेयर कर गलत दावा किया जा रहा है।

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। दिल्‍ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना का एक वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्‍न प्‍लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इसमें आतिशी कह रही हैं कि आज से दिल्‍ली के 46 लाख परिवारों की बिजली सब्सिडी रुक जाएगी। इसको शेयर कर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर कर रहे हैं कि दिल्‍ली में मुफ्त बिजली योजना बंद हो गई है।

विश्‍वास न्‍यूज की जांच में पता चला कि ‘आप’ सरकार में मंत्री आतिशी का यह वीडियो अप्रैल 2023 का है। हालांकि, उस दौरान उपराज्‍यपाल की तरफ से 2023-24 बिजली सब्सिडी विस्‍तार को मंजूरी मिल गई थी। मतलब बिजली सब्सिडी बंद नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर पुराना वीडियो शेयर कर फर्जी दावा किया जा रहा है।

क्‍या है वायरल पोस्‍ट

ट्विटर यूजर ‘एंगरी बर्ड’ (आर्काइव लिंक) ने 13 जुलाई को इस वीडियो को ट्वीट किया है। इस पर लिखा है,

“दिल्‍ली में मुफ्त बिजली बंद”

व‍ीडियो में आतिशी कह रही हैं, “आज से दिल्‍ली के 46 लाख परिवारों की बिजली सब्सिडी रुक जाएगी। इसका मतलब यह हुआ कि कल से जो बिजली के बिल दिल्‍ली के उपभोक्‍ताओं को मिलेंगे, उसमें उन्‍हें सब्सिडी नहीं मिलेगी। तो जिसको जीरो बिल आता था, कल से उनको बढ़े हुए बिल मिलने शुरू हो जाएंगे, जिनको 50 परसेंट छूट मिलती थी, उनको भी बढ़े हुए बिल मिलने शुरू हो जाएंगे।

https://twitter.com/angryladki/status/1679419970235817985

फेसबुक यूजर ‘मानिक हीरलकर‘ (आर्काइव लिंक) ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए समान दावा किया।

फेसबुक पर कई अन्‍य यूजर्स ने भी इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। सीएनबीसी आवाज के यूट्यूब चैनल पर इससे संबंधित वीडियो न्‍यूज को देखा जा सकता है। इसे 14 अप्रैल 2023 को अपलोड किया गया है। इसमें दिल्‍ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी के प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के वीडियो को देखा जा सकता है। इसके डिस्क्रिप्‍शन में लिखा है, “दिल्‍ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा है कि राष्‍ट्रीय राजधानी के 46 लाख से ज्यादा परिवारों को अब बिजली सब्सिडी नहीं मिलेगी। आतिशी ने एलजी विनय सक्सेना पर फाइल रोके जाने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि बिजली सब्सिडी का बजट विधानसभा से पास है, लेकिन कैबिनेट निर्णय की फाइल LG ने रखी हुई है।” वीडियो न्‍यूज में आतिशी कह रही हैं, “आज से दिल्‍ली के 46 लाख परिवारों की बिजली सब्सिडी रुक जाएगी। केजरीवाल की कही सरकार जो बिजली की सब्सिडी दती है, जिसके तहत 200 यूनिट तक बिजली फ्री होती है। 200-400 यूनिट तक 50 परसेंट परशेंट बिजली माफ होता है। आज से वो सारी बिजली की सब्सिडी रुक जाएगी। इसका मतलब कल से जो बिजली के बिल उपभाक्‍ताओं को मिलेंगे, वो छूट खत्‍म हो जाएगी। आगे उन्‍होंने कहा कि यह सब्सिडी इसलिए रुक गई है क्‍योंकि दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार ने जो निर्णय लिया कि अगले साल भी बिजली की सब्सिडी जारी रखेंगे। वो फाइल एलजी अपने पास रखकर बैठ गए हैं। जब तक वो फाइल एलजी कार्यालय से वापस नहीं आती है तब तक केजरीवाल सरकार सब्सिडी का पैसा जारी नहीं कर सकती है।” यह वीडियो देखकर साफ होता है कि वायरल वीडियो में कुछ हिस्‍से को हटाकर उसे शेयर किया गया है।

नवभारत टाइम्‍स की वेबसाइट पर भी 14 अप्रैल 2023 को इससे संबंधित खबर को देखा जा सकता है। इसमें लिखा है कि फ्री बिजली को लेकर एलजी और दिल्ली सरकार में टकराव की स्थिति बन गई है। दिल्‍ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने दावा किया है कि कल से मुफ्त बिजली नहीं मिल सकेगी। आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना पर बिजली सब्सिडी से संबंधित फाइल को रोकने का आरोप लगाया है। उधर, एलजी कार्यालय ने ऊर्जा मंत्री के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनसे राजनीति नहीं करने की नसीहत दी है।

15 अप्रैल 2023 को एबीपी लाइव की वेबसाइट पर इसकी अपडेट खबर को देखा जा सकता है। इसमें लिखा है, “दिल्ली में बिजली सब्सिडी की मियाद को बढ़ाने को उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। यह कदम बिजली मंत्री आतिशी के एक बयान के बाद एलजी ऑफिस और आप सरकार के बीच बढ़ती तकरार के दौरान उठाया गया। दिल्‍ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा था कि शुक्रवार से बिजली सब्सिडी योजना समाप्त हो जाएगी क्योंकि एलजी ने फाइल रोक ली है। इस मामले में एलजी ऑफिस ने कहा कि 11 अप्रैल की देर रात को फाइल मिली है। इसको शुक्रवार की सुबह वापस भेज दिया गया। इसके बाद अब दिल्‍ली में बिजली सब्सिडी योजना चालू रहेगी।”

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने बॉम्बे सबअर्बन इलेक्ट्रिक सप्लाई (बीएसईएस) के पीआरओ बीएस कामत से संपर्क किया। उनका कहना है, “200 यूनिट तक फ्री बिजली की योजना चल रही है। इसको बंद नहीं किया गया है।

पड़ताल के अंत में हमने ट्विटर यूजर की प्रोफाइल को स्‍कैन किया। जुलाई 2012 से ट्विटर से जुड़ी यूजर के 4551 फॉलोअर्स हैं। यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है।

निष्कर्ष: दिल्‍ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी का बिजली सब्सिडी पर बयान देने वाला वीडियो अप्रैल 2023 का है। उस दौरान एलजी ऑफिस से अगले साल के लिए भी बिजली सब्सिडी जारी रखने की मंजूरी मिल गई थी। दिल्‍ली में 200 यूनिट तक फ्री बिजली योजना चल रही है। सोशल मीडिया पर पुराना एडिटेड वीडियो शेयर कर गलत दावा किया जा रहा है।

Misleading
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट