Fact Check: पाकिस्तान के कोरियोग्राफर के डांस का वीडियो पाक मंत्री आमिर लियाकत हुसैन के नाम से हुआ वायरल
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। वयारल वीडियो में नजर आ रहा शख्स पाकिस्तान के मंत्री आमिर लियाकत हुसैन नहीं, बल्कि पाकिस्तान के एक कोरियोग्राफर शोएब शकूर हैं।
- By: Pragya Shukla
- Published: Jan 10, 2022 at 03:48 PM
- Updated: Jan 23, 2022 at 12:29 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स बॉलीवुड गाने टिप-टिप बरसा पानी पर डांस करता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा शख्स पाकिस्तान के मंत्री आमिर लियाकत हुसैन हैं। जिन्होंने एक समारोह के दौरान बॉलीवुड गानों पर जमकर डांस किया। विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। वायरल वीडियो में नजर आ रहा शख्स पाकिस्तान के मंत्री आमिर लियाकत हुसैन नहीं, बल्कि पाकिस्तान के एक कोरियोग्राफर शोएब शकूर हैं।
क्या है वायरल पोस्ट?
फेसबुक यूजर Aditya mishra ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि टिप-टिप बरसा पानी’ पर पाकिस्तानी सांसद की परफॉर्मेंस ने लगाई ‘आग’, लोग वीडियो को खूब कर रहे एंजॉय।
यहां वायरल मैसेज को ज्यों का त्यों प्रस्तुत किया गया है। ट्विटर पर भी यूजर्स इस दावे को शेयर कर रहे हैं। पोस्ट से जुड़े आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।
पड़ताल –
वायरल दावे का सच जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो एचएस स्टूडियो नामक एक पाकिस्तानी फेसबुक अकाउंट पर मिला। अकाउंट को खंगालने पर पता चला कि एचएस स्टूडियो पाकिस्तान का एक पेशेवर वेडिंग फोटोग्राफी स्टूडियो है, जो कि शादी और व्यावसायिक समारोह की फोटोग्राफी करता है। एचएस स्टूडियो ने अपने फेसबुक अकाउंट पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए इसे कोरियोग्राफर शोएब शकूर का बताया है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने शोएब शकूर के सोशल मीडिया अकाउंट्स को सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें शोएब शकूर का इंस्टाग्राम प्रोफाइल मिला। शोएब शकूर ने 4 जनवरी 2022 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया था। शोएब शकूर के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगालने पर हमने पाया कि पाकिस्तान के एक कोरियोग्राफर हैं, जो कि लोगों को डांस सिखाते हैं।
अधिक जानकारी के लिए हमने पाकिस्तान के पत्रकार आमेर हबीब से संपर्क किया। उन्होंन हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यह वीडियो पाकिस्तान में भी काफी वायरल है। वीडियो में नजर आ रहा शख्स पाक मंत्री नहीं है और न ही ये आमिर लियाकत हुसैन हैं। लोग सोशल मीडिया पर वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। मैं कई मंत्रियों से मिल चुका हूं और कई मंत्रियों को जानता हूं। मैंने इन्हें न कभी देखा है और न ही इनका जिक्र सुना है।
हमने जानकारी को पुख्ता करने के लिए शोएब शकूर से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। वायरल वीडियो में मैं ही हूं। मुझे खुशी है कि लोग मुझे बहुत प्यार दे रहे हैं, लेकिन मैं मंत्री नहीं हूं, मैं पाकिस्तान में एक कोरियोग्राफर हूं। मैं एक मिडल क्लास फैमिली से आता हूं, मेरा मंत्रियों से कोई संबंध नहीं है।
पड़ताल के अंत में हमने इस पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Aditya mishra की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि यूजर के फेसबुक पर सौ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यूजर का पेज 17 जुलाई 2011 से सक्रिय है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। वयारल वीडियो में नजर आ रहा शख्स पाकिस्तान के मंत्री आमिर लियाकत हुसैन नहीं, बल्कि पाकिस्तान के एक कोरियोग्राफर शोएब शकूर हैं।
- Claim Review : टिप-टिप बरसा पानी' पर पाकिस्तानी सांसद की परफॉर्मेंस ने लगाई 'आग', लोग वीडियो को खूब कर रहे एंजॉय
- Claimed By : Aditya mishra
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...