कांग्रेसी सांसदों की यह तस्वीर महंगाई के खिलाफ किए गए विरोध-प्रदर्शन की है। इसका श्री राम जन्मभूमि आधारशिला से कोई संबंध नहीं है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें कांग्रेस सांसदों को काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करते देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि 2020 को श्री राम जन्मभूमि शिलान्यास के अवसर पर कांग्रेस के सांसद विरोध में काले कपड़े पहनकर संसद में गए थे।
विश्वास न्यूज की जांच में वायरल दावा गलत निकला। दरअसल, श्री राम जन्मभूमि आधारशिला रखने के अवसर पर कांग्रेस के एक्स हैंडल से सबको शुभकामनाएं दी गई थी। वायरल तस्वीर बढ़ती महंगाई को लेकर किए गए कांग्रेस के प्रदर्शन की है,जो अगस्त 2022 में किया गया था। इसका श्री राम जन्मभूमि से कोई संबंध नहीं है।
विश्वास न्यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर यूजर ने इस वीडियो को भेजकर इसकी सच्चाई बताने का अनुरोध किया।
फेसबुक यूजर Daya K M ने 2 नवंबर को एक स्क्रीनशॉट शेयर (आर्काइव लिंक) किया। इसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं को काले कपड़ों में देखा जा सकता है। साथ में लिखा है, “कभी भूलें नहीं और भूलना भी मत- 2020 को जब श्री राम जन्मभूमि का शिलान्यास हो रहा था उस दिन कांग्रेस के सांसद काले कपड़े पहनकर संसद में गए थे”
वायरल दावे की जांच के लिए हमने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। डीएनए की वेबसाइट पर 5 अगस्त 2022 को छपी खबर में तस्वीर का प्रयोग किया गया है। इसके अनुसार, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य सांसदों को हिरासत में ले लिया है। फोटो के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है कि कांग्रेस सांसद संसद से राष्ट्रपति भवन की तरफ रैली निकाल रहे हैं।
आजतक की वेबसाइट पर भी 5 अगस्त 2022 को इस तस्वीर को महंगाई के खिलाफ कांग्रेस को प्रदर्शन की बताया गया।
इससे साफ होता है कि वायरल तस्वीर का श्री राम जन्मभूमि आधारशिला से कोई संबंध नहीं है।
कांग्रेस के एक्स हैंडल से 5 अगस्त 2020 को पोस्ट कर राम मंदिर की आधारशिला रखने पर सभी का शुभकामनाएं दी गई थीं।
इस अवसर पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पोस्ट की थी, लेकिन उसमें विरोध जैसी कोई बात नहीं थी।
इससे पहले भी यह तस्वीर इसी दावे के साथ वायरल हो चुकी है। उस समय हमने यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी से बात की थी। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के आधारशिला रखने का विरोध नहीं किया था। वायरल दावा गलत है।
तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। एक विचारधारा से प्रभावित यूजर पाली राजस्थान के रहने वाले हैं और उनके 717 फ्रेंड्स हैं।
निष्कर्ष: कांग्रेसी सांसदों की यह तस्वीर महंगाई के खिलाफ किए गए विरोध-प्रदर्शन की है। इसका श्री राम जन्मभूमि आधारशिला से कोई संबंध नहीं है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।