Fact Check: कांग्रेस विधायक ने नहीं किया हिरण का शिकार, बांग्लादेश का पुराना वीडियो गलत दावे के साथ हुआ वायरल

विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो को लेकर किए जा रहे दावे की जांच की और पाया कि यह गलत है। वीडियो का भारत से कोई संबंध नहीं है, यह वीडियो बांग्लादेश का है। वीडियो में मौजूद व्यक्ति एक बांग्लादेशी है, जो सिडनी में रहता है और बांग्लादेश के चिटगांव में अपने फार्महाउस पर उसने इस हिरण का शिकार किया था।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर हिरण का शिकार करते हुए एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स पहले हिरण के एक झुंड पर गोली चलाता है और फिर उसे चाकू से मार देता है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में मौजूद व्यक्ति कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो को लेकर किए जा रहे दावे की जांच कि और पाया यह गलत है। वीडियो का भारत से कोई संबंध नहीं है, यह वीडियो बांग्लादेश का है। वीडियो में मौजूद व्यक्ति एक बांग्लादेशी है, जो सिडनी में रहता है और बांग्लादेश के चिटगांव में अपने फार्महाउस पर उसने इस हिरण का शिकार किया था।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक यूजर Akshay Kr Upadhyaya ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “सलमान खान अभी भी हिरणों के शिकार के लिए अदालतों का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन कांग्रेस के इस विधायक अनिल उपाध्याय एक पार्क में हिरण को गोली मार कर शिकार करना सीख रहे हैं। इसे वायरल करें और अदालत उसे सजा दे।”

सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। फेसबुक पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों लिखा गया है। इसके आकाईव्‍ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल –

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए विश्वास न्यूज ने इनविड टूल का इस्तेमाल किया। इस टूल की मदद से हमने वीडियो के कई ग्रैब्स निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट बांग्लादेश की न्यूज वेबसाइट डेली स्टार पर 12 जुलाई 2015 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश के चटगांव में मोइनुद्दीन नामक एक शख्स ने अपने खेत में एक हिरण का क्रूरता से शिकार किया और उसका वीडियो ऑनलाइन पोस्ट कर दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों के बीच नाराजगी फैल गई और लोगों ने इस शख्स की इस हरकत का जमकर विरोध किया।

प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने फेसबुक पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए मोइनुद्दीन के अकाउंट को सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ी एक पोस्ट मोइनुद्दीन नामक एक फेसबुक अकाउंट पर 13 जुलाई 2015 को अपलोड हुई प्राप्त हुई। पोस्ट में मोइनुद्दीन ने हिरण का शिकार करने के लिए माफी मांगी है। मोइनुद्दीन के इस पोस्ट के अनुसार, वह एक बांग्लादेशी नागरिक है, जो ऑस्ट्रेलिया में रहता है। इस पोस्ट में लिखा है, “मेरा  बांग्लादेश के चटगांव में एक फार्म है, जहां पर मैंने कुछ हिरण, गाय और भी बहुत-से जानवर पाल रखे हैं। मैंने लाइसेंसी बंदूक से इस हिरण का शिकार किया था। लेकिन मेरा ऐसा करने से लोगों को दुख पहुंचा है, मेरा लोगों को दुख पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। हिरण को मारने की इस घटना पर मुझे खेद है और मैं ऐसा दोबारा नहीं करूंगा।”
हमने यूजर के अकाउंट को पूरी तरह से खंगाला, लेकिन हमें वायरल वीडियो वहां पर प्राप्त नहीं हुआ। इस वीडियो को यूजर ने डिलीट कर दिया है।

हमने सर्च को आगे बढ़ाते हुए Myneta.info वेबसाइट पर जाकर कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्यापय के बारे में खंगालना शुरू किया। इस वेबसाइट पर देशभर के विधायक और सांसदों का रिकॉर्ड मौजूद है, लेकिन हमें यहां पर अनिल उपाध्याय नाम के किसी विधायक और सांसद का कोई जिक्र नहीं मिला, जो फिलहाल कांग्रेस से जुड़ा हुआ हो।

अधिक जानकारी के लिए हमने कांग्रेस के प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी ने संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा पूरी तरह से गलत है। विपक्षी पार्टियों द्वारा हमें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

विश्वास न्यूज ने जांच के आखिरी चरण में उस प्रोफाइल की पृष्ठभूमि की जांच की, जिसने वायरल पोस्ट को साझा किया था। हमने पाया कि यूजर के फेसबुक पर नौ सौ से ज्यादा फ्रेंड्स मौजूद हैं। Akshay Kr Upadhyaya जुलाई 2010 से फेसबुक पर सक्रिय हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो को लेकर किए जा रहे दावे की जांच की और पाया कि यह गलत है। वीडियो का भारत से कोई संबंध नहीं है, यह वीडियो बांग्लादेश का है। वीडियो में मौजूद व्यक्ति एक बांग्लादेशी है, जो सिडनी में रहता है और बांग्लादेश के चिटगांव में अपने फार्महाउस पर उसने इस हिरण का शिकार किया था।

Misleading
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट