लंदन में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस यूके मेगा कॉन्फ्रेंस में खालिस्तान समर्थक घुस गए थे। उन्हें वहां आमंत्रित नहीं किया गया था। उन्होंने वहां पर देश विरोधी नारे लगाए थे। इसके जवाब में कांग्रेस समर्थकों ने ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे। वीडियो को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर 26 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद’ के साथ ही देश विरोधी नारे भी सुनाई दे रहे हैं। यूजर्स इसे शेयर करके दावा कर रहे हैं कि लंदन में राहुल गांधी की सभा में खालिस्तान समर्थक पहुंचे। उनको वहां बुलाया गया था। वहां उन्होंने ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद’ और देश विरोधी नारे लगाए।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो अगस्त 2018 का है। चार खालिस्तानी समर्थक राहुल गांधी के कार्यक्रम में सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर पहुंच गए थे। उनको वहां बुलाया नहीं गया था। वहां उन्होंने देश विरोधी नारे लगाए थे, जबकि कांग्रेस समर्थकों ने इसके जवाब में ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे। खालिस्तान समर्थकों ने ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद’ के नारे नहीं लगाए थे। यूजर्स वीडियो को गलत दावे के साथ वायरल कर रहे हैं।
फेसबुक यूजर Yogesh Patel (आर्काइव वर्जन) ने 8 जून को वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
कैसे सौंप दु मै काँग्रेस को अपना देश,आप ही बताओ…लंदन मे राहुल गांधी की सभा मे पहुचे खलीस्थानी आतकंवादी…काँग्रेस पार्टी जिंदाबाद और हिंदुस्थान मुर्दाबाद नारे लगाये…आपके पास जितने भी ग्रुप है सब मे भेजो
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने कीवर्ड से इसे सर्च किया। इसमें हमें 26 अगस्त 2018 को abplive पर छपी खबर का लिंक मिला। इसके मुताबिक, ब्रिटेन में राहुल गांधी की सभा में खालिस्तान समर्थकों ने ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए। यह घटना राहुल गांधी के पहुंचने से पहले हुई। तीनों खालिस्तान समर्थकों को स्कॉटलैंड यार्ड की पुलिस ने सभा से बाहर निकाल दिया। यह घटना इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की सभा में हुई। जब खालिस्तान समर्थकों ने देश विरोधी नारे लगाए तो वहां उपस्थित लोगों ने जवाब में ‘कांग्रेस जिंदाबाद’ के नारे लगाए।
26 अगस्त 2018 को आज तक में छपी खबर के अनुसार, पश्चिम लंदन के राईस्लिप में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस यूके मेगा कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ था। वहां तीन खालिस्तान समर्थक कार्यक्रम में घुस गए और खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। पुलिस ने राहुल गांधी के पहुंचने से पहले उनको सभा से बाहर कर दिया। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने कांग्रेस के समर्थन में नारे लगाए।
27 अगस्त 2018 को timesofindia में खबर छपी है कि चार खालिस्तानी समर्थक सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर राहुल गांधी के कार्यक्रम में घुस गए। कार्यक्रम वेस्ट लंदन के साउथ राईस्लिप स्थित रमादा होटल में था। इसमें भारतीय मूल के कांग्रेस समर्थक पहुंचे थे। शनिवार रात को राहुल गांधी के आने से पहले पुलिस ने चारों को सभा से बाहर कर दिया। घटना से कुछ समय पहले ही कार्यक्रम के आयोजकों ने स्टेज से कहा था कि यहां कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें बुलाया नहीं गया है। उन्होंने उनको सभा से चले जाने को भी कहा था।
26 अगस्त 2018 को इंडिया टुडे के यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो न्यूज के मुताबिक, राहुल गांधी के पहुंचने से पहले खालिस्तानी समर्थक सभा में घुस गए। उन्होंने वहां देश विरोधी नारे लगाए, जबकि कांग्रेस समर्थकों ने कांग्रेस और राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगाए। खालिस्तानी समर्थक वहां बिना बुलाए पहुंचे थे।
इसकी अधिक पुष्टि के लिए हमने लंदन में यह कार्यक्रम कवर करने वाली टाइम्स ऑफ इंडिया की पत्रकार नाओमी कैंटन से बात की। उनका कहना है, ‘मैं वहां पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद थी। खालिस्तानी समर्थकों को वहां आमंत्रित नहीं किया गया था। वे वहां बैठ गए थे। संदिग्ध लगने पर एक शख्स ने फोन करके पुलिस को बुला लिया था। उनका मकसद सभा में बाधा पहुंचाने का था। जब पुलिस उनको सभा से ले जा रही थी, तब उन्होंने ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लागए थे। इस बीच सभा में मौजूद लोगों ने राहुल गांधी और कांग्रेस के समर्थन में नारे लगाए थे।‘
वीडियो को गलत दावे के साथ वायरल करने वाले फेसबुक यूजर ‘योगेश पटेल‘ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। इसके मुताबिक, वह मुंबई में रहते हैं और फरवरी 2011 से फेसबुक पर सक्रिय हैं।
निष्कर्ष: लंदन में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस यूके मेगा कॉन्फ्रेंस में खालिस्तान समर्थक घुस गए थे। उन्हें वहां आमंत्रित नहीं किया गया था। उन्होंने वहां पर देश विरोधी नारे लगाए थे। इसके जवाब में कांग्रेस समर्थकों ने ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे। वीडियो को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।