Fact Check: कांग्रेस ने प्रचार के लिए इस्तेमाल की असम की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही बसों की फोटो
फेसबुक पेज पर जिस फोटो का इस्तेमाल हुआ है, वह असम की भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई बसों का है। वहां के तत्कालीन सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बस सेवा की शुरुआत की थी।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Jan 12, 2022 at 01:54 PM
- Updated: Jan 19, 2022 at 03:41 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। सभी दलों ने अब अपना पूरा जोर लगाना शुरू दिया है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर जोर—शोर से प्रचार शुरू हो चुका है। इस बीच एक फोटो काफी शेयर की जा रही है। इसमें नई पिंक बसें खड़ी हैं। उनके आगे तीन महिलाएं सेल्फी ले रही हैं। इसके साथ में मैसेज लिखा है कि कांग्रेस सरकार महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा लाएगी।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पोस्ट की गई फोटो में दिख रहीं बसें असम सरकार की हैं। वहां के तत्कालीन मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पिछले साल जनवरी में महिलाओं और बुजुर्गों के लिए फ्री बस सेवा के तहत इनको हरी झंडी दिखाई थी।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक पेज ‘कहो दिल से कांग्रेस फिर से’ पर 9 जनवरी को इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिख गया है,
महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए
अब महिलाओं को निःशुल्क बस सेवा ।
ट्विटर पर UP East Youth Congress (आकाईव) के वेरीफाइड हैंडल से भी इस फोटो को ट्वीट किया गया है।
पड़ताल
फोटो की पड़ताल के लिए हमने इसे गूगल रिवर्स इमेज टूल से सर्च किया। इसमें हमें india.com में 10 जनवरी 2021 को छपी खबर का लिंक मिला। इसमें यूजर द्वारा पोस्ट की गई फोटो भी दिख गई। खबर के मुताबिक, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने महिलाओं और बुजुर्गों को फ्री बस यात्रा कराने के लिए ‘भ्रमण सारथी स्कीम’ की शुरुआत की है। इसके तहत 25 गुलाबी बसों को झंडी दिखाई गई। ये बसें गुवाहाटी में शहर के अंदर चलेंगी।
10 जनवरी 2021 को thenewsmill में प्रकाशित खबर के अनुसार, गुवाहाटी में पहली बार इस तरह की बस सेवा शुरू की गई है। महिलाओं और बुजुर्गों को समर्पित यह बस सेवा शहर में पांच रूटों पर चलेगी।
इसकी और पड़ताल के लिए हमने असम स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एएसटीसी) के सीनियर डीई कम डीजीएम (पीओबी) बीजू डेका से संपर्क साधा। उन्होंने इसकी पुष्टि की कि ये बसें एएसटीसी की हैं और पिछले साल वहां के सीएम ने इनको हरी झंडी दिखाई थी।
महिलाओं को फ्री सेवा देने का वादा करने वाली फोटो को पोस्ट करने वाले फेसबुक पेज ‘कहो दिल से कांग्रेस फिर से’ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। 29 अगस्त 2021 को बना यह पेज एक राजनीतिक विचारधारा से प्रेरित है। इसे 3 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: फेसबुक पेज पर जिस फोटो का इस्तेमाल हुआ है, वह असम की भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई बसों का है। वहां के तत्कालीन सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बस सेवा की शुरुआत की थी।
- Claim Review : कांग्रेस की महिलाओं को फ्री बस सेवा
- Claimed By : FB User- कहो दिल से कांग्रेस फिर से
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...