मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुल संपत्ति 72 हजार रुपये नहीं, बल्कि करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। हां, उनके पास 49 हजार का कुंडल और 12 हजार रुपये का एक फोन भी है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संपत्ति को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जा रही है। इसमें योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के पास संपत्ति के नाम पर कान में 49 हजार रुपये के सोने के कुंडल, गले में 10 हजार की सोने की चेन और 12 हजार का मोबाइल है। उनकी कुल संपत्ति 72 हजार रुपये है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में दावा भ्रामक पाया। उनकी कुल संपत्ति करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। हां, आभूषण के नाम पर सोने का एक कुंडल और सोने की एक चेन भी है।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक यूजर Dr-Kapil Agrawal ने 4 फरवरी 2022 को फोटो पोस्ट करते हुए लिखा,
कान मे सोने का कुण्डल भार 20 ग्राम कीमत 49000 (क्रय कीमत)….
गले मे सोने की डोर में रूद्राक्ष माला कीमत 10000….
एक सैमसंग मोबाइल कीमत 12000….
कुल संपत्ति 72000/-
ये कुल चल अचल संपत्ति है योगी महाराज की।
इसीलिए तो त्रेतायुग में राम जी कह गए कि सन्यासी से अच्छा राजा कोई नही हो सकता।
ट्विटर यूजर Manmeet Bawa ने भी इस फोटो को पोस्ट करते हुए समान दावा किया।
पड़ताल
वायरल दावे के पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले फोटो को गूगल रिवर्स इमेज टूल से सर्च किया। इसमें हमें 5 फरवरी को news18 में छपी खबर मिली। खबर के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर शहर से नामांकन दाखिल किया है। वह पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनके पास कुल संपत्ति 1 करोड़ 54 लाख 94 हजार 54 रुपये है। उनके 11 बैंक अकाउंट्स हैं। इनमें 1 करोड़ 13 लाख 75 हजार रुपये से ज्यादा की रकम जमा है। योगी आदित्यनाथ के पास कोई जमीन या घर नहीं है। उनके पास 12 हजार का एक मोबाइल फोन, 49 हजार रुपये का सोने का कुंडल और सोने की चेन वाली रुद्राक्ष माला है।
4 फरवरी को jagran में छपी खबर के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रति माह 3.65 लाख रुपये वेतन भत्ता पाते हैं। उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। चार साल पांच माह में उनकी प्रॉपर्टी में करीब 59 लाख रुपये का इजाफा हुआ है। 2014 लोकसभा चुनाव में उनकी संपत्ति 72 लाख रुपये थी। उनके 20 ग्राम के सोने के कुंडल की कीमत 49 हजार रुपये है, जबकि 10 ग्राम रुद्राक्ष माला की कीमत 20 हजार रुपये है। उनके पास 12 हजार रुपये का एक फोन है। इसके अलावा उनके पास एक लाख की रिवॉल्वर और 80 हजार की रायफल भी है।
चुनाव आयोग को दिए गए एफिडेविट में लिखा है कि सोने की चेन वाली रुद्राक्ष माला की कीमत 20 हजार रुपये थी।
इस बारे में गोरखपुर दैनिक जागरण के सीनियर रिपोर्टर राकेश राय का कहना है, योगी आदित्यनाथ की कुल संपत्ति करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। 72000 हजार रुपये वाली बात गलत है।
सीएम योगी की संपत्ति के बारे में भ्रामक पोस्ट करने वाले फेसबुक यूजर Dr-Kapil Agrawal की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। वह एक राजनीतिक विचारधारा से प्रेरित हैं।
निष्कर्ष: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुल संपत्ति 72 हजार रुपये नहीं, बल्कि करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। हां, उनके पास 49 हजार का कुंडल और 12 हजार रुपये का एक फोन भी है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।