विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि धीरज साहू को लेकर केजरीवाल के नाम से वायरल कथित बयान फर्जी है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है। मनगढ़ंत बयान को उनके नाम से शेयर किया जा रहा है। आम आदमी के नाम से बने पैरोडी अकाउंट ने इसे शेयर किया था, जिसके बाद लोगों ने इसे सच समझकर शेयर करना शुरू कर दिया।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। राज्यसभा सांसद धीरज साहू के कैश सीज मामले से जुड़ी एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। पोस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम से एक कथित बयान को शेयर किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि केजरीवाल ने धीरज साहू का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि मैंने संविधान पढ़ा है और उसके अनुसार घर में कैश रखा जा सकता है। धीरज साहू को फसाया जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा फर्जी है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है। मनगढ़ंत बयान को उनके नाम से शेयर किया जा रहा है। आम आदमी के नाम से बने पैरोडी अकाउंट ने इसे शेयर किया था, जिसके बाद लोगों ने इसे सच समझकर शेयर करना शुरू कर दिया।
फेसबुक यूजर ‘अजय सिंह’ ने 11 दिसंबर 2023 को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “धीरज साहू पर जूठा आरोप लगा कर फसाया जा रहा है, में पढ़ा लिखा आदमी हुँ, मैने भारत का संविधान पढ़ा है, घर में कैश नहीं रख सखते ऐसा किसी भी पन्ने पर नहीं लिखा है।” – CM #ArvindKejriwal
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से किया। लेकिन हमें दावे से जुड़ी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें इस बात का जिक्र हो कि केजरीवाल ने धीरज साहू का समर्थन किया है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने आम आदमी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगालना शुरू किया। हमें वहां पर भी दावे से जुड़ी कोई पोस्ट नहीं मिली।
जांच के दौरान हमें वायरल पोस्ट एक्स पर आम आदमी के नाम से बनी एक पैरोडी अकाउंट मिली। पोस्ट को 11 दिसंबर को शेयर किया था, जिसके बाद से ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और यूजर्स ने इसे सच समझकर शेयर करना शुरू कर दिया। प्रोफाइल को खंगालने पर हमने बायो की जांच की। बायो में लिखा है, “किसी भी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं | सभी ट्वीट व्यंग्य हैं | सिर्फ मनोरंजन के लिए | अरविंद केजरीवाल के कट्टर प्रशंसक।” यूजर की प्रोफाइल को मनोरंजन श्रेणी के अंतर्गत भी रखा गया है।
वायरल तस्वीर के बारे में जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। हमें तस्वीर से जुड़ा एक वीडियो आम आदमी पार्टी के आधिकारिक अकाउंट पर मिला। वीडियो को 17 नवंबर 2023 को शेयर किया गया है। मौजूद जानकारी के मुताबिक, वीडियो दिल्ली में बनाए गए आप के कार्यकर्ता सम्मेलन का है। 6.18 पर वायरल तस्वीर वाले हिस्से को देखा जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए हमने आम आदमी पार्टी के मीडिया को-ओर्डिनेटर वेद कुमार से संपर्क किया। उन्होंने दावे को फेक और बेबुनियाद बताया है।
अंत में हमने गलत दावे को शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। यूजर को करीब सौ लोग फॉलो करते हैं। यूजर जुलाई 2012 से फेसबुक पर सक्रिय है। यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि धीरज साहू को लेकर केजरीवाल के नाम से वायरल कथित बयान फर्जी है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है। मनगढ़ंत बयान को उनके नाम से शेयर किया जा रहा है। आम आदमी के नाम से बने पैरोडी अकाउंट ने इसे शेयर किया था, जिसके बाद लोगों ने इसे सच समझकर शेयर करना शुरू कर दिया।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।