Fact Check: अधीर रंजन चौधरी के भाषण की आधी-अधूरी वीडियो को शेयर कर फैलाया जा रहा है भ्रम
विश्वास न्यज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में एक चुनावी रैली में बोलते हुए अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी की तुलना में टीएमसी की कमियों को रेखांकित करने के लिए ये टिप्पणी की थी। उनका पूरा भाषण कांग्रेस के लिए समर्थन मांगने को लेकर ही था।
- By: Pallavi Mishra
- Published: May 4, 2024 at 02:18 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज।) लोकसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी कथित तौर पर लोगों से टीएमसी के बजाय बीजेपी को वोट देने की अपील कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में एक चुनावी रैली में बोलते हुए अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी की तुलना में टीएमसी की कमियों को रेखांकित करने के लिए ये टिप्पणी की थी। उनका पूरा भाषण कांग्रेस के लिए समर्थन माँगने को लेकर था।
क्या है वायरल?
फेसबुक यूजर ‘Gopesh Poshaks A Vasudev’ ने वायरल पोस्ट (आर्काइव लिंक) को 2 मई को शेयर करते हुए लिखा है, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि टीएमसी के बजाय बीजेपी को वोट देना बेहतर है… पश्चिम बंगाल में जल्द ही बीजेपी की भारी जीत होने वाली है।।”
पड़ताल
वायरल पोस्ट की जांच करने के लिए हमने इस भाषण की पूरी क्लिप ढूंढ़नी शुरू की। हमें पता चला कि यह क्लिप मुर्शिदाबाद में अधीर रंजन चौधरी के भाषण से ली गई थी। गूगल ओपन कीवर्ड सर्च करने पर हमें यह पूरा भाषण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस – पश्चिम बंगाल के आधिकारिक फेसबुक पेज पर लाइव-स्ट्रीम किया गया मिला। इसके मुताबिक, अधीर रंजन चौधरी जंगीपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुर्तजा हुसैन के लिए प्रचार कर रहे थे। पूरा क्लिप सुनने पर पता चला कि अपने भाषण के 25:08 मिनट पर चौधरी ने कहा, “मोदी हर गुजरते दिन के साथ पीले पड़ गए हैं। मोदी के पास अब वह करिश्मा नहीं है, जो पहले हुआ करता था। शुरू में, मोदी ने दावा किया कि वे 400 से अधिक सीटें लाएंगे। वे अब 400 पार नहीं कर रहे हैं। मोदी के पास अब वह अपील नहीं है। वर्तमान सर्वेक्षणों के अनुसार, मोदी पहले ही 100 सीटें खो चुके हैं और आने वाले दिनों में और भी सीटें खोने की संभावना है, तो वह गलती न करें। कांग्रेस और वाममोर्चा के लिए जीतना बेहद जरूरी है। यदि कांग्रेस और वाम मोर्चा सफल नहीं होते हैं, तो यह भारत की धर्मनिरपेक्षता के लिए एक झटका होगा। तृणमूल को वोट देने से बेहतर होगा कि आप इसके बजाय बीजेपी को वोट दें। भाजपा को वोट देना, तृणमूल को वोट देने से बेहतर है। लेकिन तृणमूल या भाजपा को वोट न दें।
इसके अलावा हमें कांग्रेस पार्टी का एक प्रेस बयान भी मिला, जिसमें उन्हने स्पष्ट किया है कि चौधरी के भाषण को गलत तरीके से तोड़-मरोड़कर फैलाया जा रहा है। उन्होंने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग से भी शिकायत दर्ज करायी है।
हमने इस मामले में दैनिक जागरण के पश्चिम बंगाल के पत्रकार जेके वाजपेयी से बात। उन्होंने कहा “यह वीडियो मुर्शिदाबाद का है, जहां अधीर रंजन चौधरी जंगीपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुर्तजा हुसैन के लिए प्रचार कर रहे थे। उन्होंने बीजेपी के लिए नहीं, कांग्रेस के लिए ही वोट मांगे थे।”
आपको बता दें मुर्शिदाबाद में 7 मई को वोटिंग होनी है। कुल 22 विधानसभा क्षेत्रों के साथ, मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल में एक महत्वपूर्ण चुनावी युद्धक्षेत्र है।
वायरल पोस्ट को Gopesh Poshaks A Vasudev नाम के फेसबुक यूजर ने शेयर किया था। यूजर के लगभग 1500 फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में एक चुनावी रैली में बोलते हुए अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी की तुलना में टीएमसी की कमियों को रेखांकित करने के लिए ये टिप्पणी की थी। उनका पूरा भाषण कांग्रेस के लिए समर्थन मांगने को लेकर ही था।
- Claim Review : पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी को वोट देने की अपील की।
- Claimed By : फेसबुक यूजर ‘Gopesh Poshaks A Vasudev’ ने वायरल पोस्ट (आर्काइव लिंक) को 2 मई को शेयर करते हुए लिखा है, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि टीएमसी के बजाय बीजेपी को वोट देना बेहतर है... पश्चिम बंगाल में जल्द ही बीजेपी की भारी जीत होने वाली है।।”
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...