विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि मारपीट करते भाजपा के नेताओं का वायरल वीडियो करीब छह महीने पुराना और ओडिशा के बलांगीर का है। जब बीजेपी के ही दो नेताओं के गुटों ने रोड शो में सबके सामने मारपीट शुरू कर दी थी।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़कर वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि तमिलनाडु में जनता ने बीजेपी के नेताओं को रथ से उतारकर पीटा।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में वायरल दावा गलत पाया है। असल में वायरल वीडियो करीब छह महीने पुराना और ओडिशा के बलांगीर का है। जब बीजेपी के ही दो नेताओं के गुटों ने रोड शो में सबके सामने मारपीट शुरू कर दी थी।
फेसबुक यूजर सतीश वंसोला ने 30 मार्च 2024 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “तमिलनाडु में भाजपा नेता को जनता आलीशान रथ से नीचे उतार के हाथ साफ कर रही है।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो ओडिशा स्थित कलिंगा टीवी (आर्काइव लिंक) और ओटीवी (आर्काइव लिंक) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ मिला। रिपोर्ट्स के अनुसार, वायरल वीडियो तमिलनाडु का नहीं, बल्कि ओडिशा के बलांगीर में हुए एक रोड शो का है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से एक बार फिर सर्च करना शुरू किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट (आर्काइव लिंक) ओडिशा बाइट की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 9 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, बलांगीर में बीजेपी ने एक रोड शो निकाला था। इस दौरान जब रैली आरटीओ चौक के पास पहुंची, वहां पर भाजपा के दो नेता आपस में भिड़ गए। फिर देखते ही देखते दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई। भाजपा नेता अनंत दास और बलराम सिंह यादव ने राज्य इकाई अध्यक्ष मनमोहन सामल के सामने ही मारपीट करना शुरू कर दिया था। दोनों के बीच पार्टी अध्यक्ष के स्वागत को लेकर बहस शुरू हुई थी, जो कि धीरे-धीरे मारपीट में तब्दील हो गई।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी यह वीडियो अलग-अलग दावों के साथ वायरल हुआ था। उस दौरान हमने फैक्ट चेक कर सच्चाई सामने रखी थी। हमने ओडिशा के स्थानीय न्यूज पोर्टल ओडिशा डायरी के एडिटर रश्मि रंजन परिदा से संपर्क किया था। उन्होंने हमें बताया, “यह वीडियो करीब 20 दिन पुराना है और ओडिशा के बलांगीर में हुई बीजेपी के रोड शो का है। रोड शो के दौरान बीजेपी के ही दो गुटों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी थी।”
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर ने प्रोफाइल पर खुद को गुजरात का रहने वाला बताया है। यूजर को पांच हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि मारपीट करते भाजपा के नेताओं का वायरल वीडियो करीब छह महीने पुराना और ओडिशा के बलांगीर का है। जब बीजेपी के ही दो नेताओं के गुटों ने रोड शो में सबके सामने मारपीट शुरू कर दी थी।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।