विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि अंजलि बिरला ने मुस्लिम शख्स से शादी नहीं की है, अनीश राजानी सिंधी हिन्दू हैं और वह कोटा के बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। अनीश राजानी के मुस्लिम होने का दावा फर्जी और बेबुनियाद है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। लोकसभा अध्यक्ष और बीजेपी नेता ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला की 12 नवंबर को अनीश राजानी से शादी हुई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ओम बिरला के दामाद अनीश राजानी मुस्लिम हैं। वायरल हो रही पोस्ट में दोनों की शादी की तस्वीर और वीडियो भी साझा किये जा रहे हैं, वहीं सामान्य फर्जी दावे के साथ इस पोस्ट को अलग- अलग प्लेटफॉर्म पर यूजर के जरिये फैलाया जा रहा है।
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि अंजलि बिरला ने मुस्लिम शख्स से शादी नहीं की है, अनीश राजानी सिंधी हिन्दू हैं और वह कोटा के बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। अनीश राजानी के मुस्लिम होने का दावा फर्जी और बेबुनियाद है।
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ”पैसे वाले, बड़े अधिकारी, बड़े राजनेताओं व बड़े लोगो के लिए शादी व बिजनेस करने के लिए जाति, धर्म व समाज कोई मायने नहीं रखता है । इसलिए धर्म, समाज व जाति के नाम पर नफरत करना छोड़कर अपनें बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए पैसा कमाओं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपनी बेटी अंजलि की शादी अनीस राजानी से करवा दी है…. आखिर क्या वजह है ? जितने मुस्लिम विरोधी नेता है । अपने देश मे वे अपने दामाद अनीस और मुख्तार चुनते है….. ऐसे स्वार्थी व नफरत फ़ैलाने वाले किड़ो से बचें।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
ख़बरों के मुताबिक, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि की शादी मंगलवार रात को राजस्थान के कोटा में हुई। उनके दामाद अनीश कोटा के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार से हैं।
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए हमने अनीश राजानी के बारे में सर्च करना शुरू किया। सर्च में हमें एनबीटी की वेबसाइट पर वायरल वीडियो का फ्रेम मिला और यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, अनीश सिंधी और बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं।
सर्च किये जाने पर हमें बीजेपी नेता और बिहार के गया से सांसद रहे हरी मांझी की एक एक्स पोस्ट मिली। यहां उन्होंने शादी का कार्ड शेयर करते हुए अनीश राजानी के मुस्लिम होने के दावों को ख़ारिज किया है। अपनी पोस्ट में उन्होंने अनीश राजानी को कोटा की सिंधी हिन्दू फैमिली से होने की पुष्टि की है।
वायरल पोस्ट से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. बिजय सोनकर शास्त्री से संपर्क साधा। उन्होंने पुष्टि देते हुए बताया, अंजलि बिरला की मुस्लिम युवक से शादी का दावा बिल्कुल गलत है।
यह पहली बार नहीं है, जब ओम बिरला की बेटी को लेकर फर्जी खबर वायरल हुई है, इससे पहले उनके बारे में बिना पेपर और इंटरव्यू दिए यूपीएससी की परीक्षा पास करने से जुड़ा झूठ फैलाया जा चुका है। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
अब बारी थी फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर फेसबुक पर काफी एक्टिव हैं वहीं यूजर राजस्थान का रहना वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि अंजलि बिरला ने मुस्लिम शख्स से शादी नहीं की है, अनीश राजानी सिंधी हिन्दू हैं और वह कोटा के बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। अनीश राजानी के मुस्लिम होने का दावा फर्जी और बेबुनियाद है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।