विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि बोरिस जॉनसन का हिन्दुस्तान दौरा किसान आंदोलन की वजह से नहीं, बल्कि यूके में नए कोरोना वायरस स्ट्रेन के बढ़ते मामलों की वजह से रद्द हुआ है। वायरल किया जा रहा दवा फ़र्ज़ी है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर बहुत से यूजर दावा कर रहे हैं कि यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गणतंत्र दिवस पर हिन्दुस्तान इसलिए नहीं आ रहे हैं, क्योंकि यहाँ पर किसान प्रोटेस्ट चल रहा है और इसी वजह से उन्होंने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है।
विश्वास न्यूज़ ने सोशल मीडिया पर फैल रहे इस दावे की पड़ताल की और हमने पाया कि वायरल किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा ब्रिटेन में बढ़ रहे नए कोरोना वायरस स्ट्रेन की वजह से रद्द हुआ है। इसका किसान प्रोटेस्ट से कोई लेना-देना नहीं है।
फेसबुक यूजर Mohd Aamir ने एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा ”JaiJawanJaiKisan किसान आंदोलन की अंतरराष्ट्रीय मंच पर बड़ी जीत ब्रिटेन के पीएम ने गणतंत्र दिवस पर होने वाला भारतीय दौरा रद्द किया।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे हमने न्यूज़ सर्च के ज़रिये बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द होने की वजह जननी चाही। हमारे हाथ 5 जनवरी 2021 को दैनिक जागरण की वेबसाइट में छपी खबर लगी। खबर के मुताबिक, ‘गणतंत्र दिवस के अवसर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को मुख्य अतिथि बनाया गया था। वहीं, अब जॉनसन ने अपनी भारत यात्रा को रद कर दिया है। भारत दौरा रद करने से पहले जॉनसन ने पीएम मोदी से फोन पर बात की है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत न आने पर उन्होंने पीएम मोदी से खेद भी जताया है। बोरिस जॉनसन ने कोरोना के नए स्ट्रेन और ब्रिटेन में लगाए गए लॉकडाउन के चलते ये निर्णय लिया है।’ पूरी खबर यहाँ पढ़ें।
5 जनवरी को द हिन्दू खबर में बताया गया, मंगलवार को जारी एक प्रेस रिलीज़ में, यूके फॉरेन ऑफिस ने कहा कि यात्रा को रद्द करने का फैसला महामारी के मद्देनजर लिया गया है, जो ब्रिटेन में कोरोनोवायरस के नए संस्करण के कारण बढ़ा है। पूरी खबर को यहाँ पढ़ें।
India in the UK के ऑफिशियल ट्विटर पेज पर 5 जनवरी 2021 को किये गए ट्वीट में पीएम मोदी और बोरिस जॉनसन की टेलीफोनिक बातचीत की एक प्रेस रिलीज़ मिली।
प्रेस रिलीज़ में साफ़-साफ़ लिखा हुआ नज़र आया कि बोरिस जॉनसन यूके में नए कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से इंडिया नहीं आ सकते हैं।
इंडियन एक्सप्रेस में 5 जनवरी 2021 को पब्लिश हुई ख़बर के मुताबिक, यूनाइटेड किंगडम में नए कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से नेशनवाइड लॉकडाउन लगा दिया गया है। खबर को यहाँ पढ़ें।
वायरल दावे की पुष्टि के लिए विश्वास न्यूज़ ने मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स से संपर्क किया और वायरल दावा उनके साथ शेयर किया। उन्होंने हमें बताया, यह दावा पूरी तरह से फ़र्ज़ी है। एमईए की तरफ से प्रेस रिलीज़ जारी की गयी है, जिसमें साफ़ तौर पर लिखा है कि बोरिस जॉनसन का भारत दौरा कोविड की वजह से रद्द हुआ है।
पोस्ट को फ़र्ज़ी दावे के साथ के साथ शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Mohd Aamir की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर प्रयागराज (इलाहाबाद) का रहने वाला है। इसके अलावा यूजर ने खुद को एआइएमआइएम यूथ लीडर बताया है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि बोरिस जॉनसन का हिन्दुस्तान दौरा किसान आंदोलन की वजह से नहीं, बल्कि यूके में नए कोरोना वायरस स्ट्रेन के बढ़ते मामलों की वजह से रद्द हुआ है। वायरल किया जा रहा दवा फ़र्ज़ी है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।