पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी का नाम लेकर बेरोजगारी पर बयान वाला आजमगढ़ के भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ का यह वीडियो दो अलग-अलग क्लिप्स को जोड़कर बनाया गया है। हालांकि, वायरल वीडियो एडिटेड तो है, लेकिन फेक या डीपफेक नहीं है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। यूपी के आजमगढ़ से भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। इसमें वह देश में बेरोजगारी के सवाल पर बोलते दिख रहे हैं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेते भी दिख रहे हैं। कुछ यूजर्स इस वीडियो को डीपफेक बता रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि भाजपा सांसद की वायरल क्लिप उनके एक इंटरव्यू के दो अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर बनाई गई है। वायरल क्लिप में इंटरव्यू के हिस्सों को आगे-पीछे किया गया है, लेकिन इसे डीपफेक या फेक नहीं कहा जा सकता है।
भाजपा के आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने 15 अप्रैल को युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के एक पोस्ट (आर्काइव लिंक) को रिपोस्ट करते हुए फेक बताया। इसमें अमित मालवीय की ओर से लिखा गया, “ये वीडियो फर्जी है। मध्य प्रदेश की तरह कांग्रेस भी लोगों को गुमराह करने, अशांति पैदा करने और समाज में विभाजन पैदा करने के लिए डीपफेक का इस्तेमाल कर रही है। आजमगढ़ से भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव आईवाईसी अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रहे हैं। शिकायत भी दर्ज कराई जा रही है @ECISVEEP। हमारे पास कानूनी मामले के लिए सभी स्क्रीनशॉट (टाइम स्टैम्प के साथ) और वीडियो रिकॉर्डिंग हैं।”
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने 15 अप्रैल को भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव का एक वीडियो शेयर (आर्काइव लिंक) किया था। इसमें निरहुआ कह रहे हैं, “मोदी जी ने तो रोक दिया, एक भी बच्चा है मोदी जी का, बताओ कोई, एक भी बच्चा है योगी जी का, योगी जी मोदी जी तो बेरोजगारी रोक दिए, भाई नहीं बढ़ाएंगे। तो बढ़ा कौन रहा है बेरोजगारी, जो बच्चे पर बच्चा पैदा किया जा रहा है और सरकार कह रही है रुक जाओ तो मान भी नहीं रहा है। जो लोग आपको यह कहते हैं कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है तो उनको बताइए कि रोजगार इतना है। अभी इतने के बाद तुम जो जनसंख्या बढ़ा रहे हो, तो बेरोजगारी बढ़ रही है, तो उसके रोकने का प्रयास तो मोदी जी कर रहे हैं, सरकार कर रही है। और जब वो नियम लेकर आना चाहती है कि आप कम बच्चा पैदा करो, दो ही बच्चा पैदा करो। तुम कह रहे हो तुम खुद बेरोजगार है और आठ को और बेरोजगार पैदा कर दे रहे हो, क्यों। खुद को तुमको अपना पेट पालने नहीं हो रहा है, तुम कह रहे हो हम बेरोजगार हैं। तो आप बेरोजगार हो तो एक बार भी सोच रहे हो कि बेरोजगार हो और क्यों पैदा कर रहे हो।”
भाजपा सांसद दिनेश यादव ने भी 15 अप्रैल को इसे रिपोस्ट कर वीडियो को एआई निर्मित बताया। हालांकि, बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। इसका आर्काइव लिंक यहां देखें।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेशनल सेक्रेट्री तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी श्रीनिवास बीवी की पोस्ट को रिपोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए इसे फेक बताया है।
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो के बारे में विस्तार से जानने के लिए सबसे पहले भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव के एक्स हैंडल को स्कैन किया। इस पर 15 अप्रैल को यूट्यूब का एक लिंक पोस्ट (आर्काइव लिंक) कर वीडियो को एडिटेड बताया गया। भाजपा सांसद की ओर से लिखा गया, “पूरा वीडियो कुछ और है। वीडियो को अपने हिसाब से कट करना और एडिट करना ठगबंधन की तुष्टिकरण की राजनीति व बौखलाहट को दर्शाता है।”
पोस्ट में Soul Up Hindi यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो का लिंक दिया गया है। 13 अप्रैल 2024 को अपलोड वीडियो (आर्काइव लिंक) के आखिरी हिस्से में वायरल क्लिप को देखा जा सकता है। इसमें वह कह रहे हैं कि सरकारी नौकरी ही केवल रोजगार नहीं होता है। इसके अलावा केंद्र सरकार की योजना से भी रोजगार मिलता है।
वीडियो को देखने पर पता चलता है कि 10:46 मिनट के बाद निरहुआ कह रहे हैं, “जो लोग आपको यह कहते हैं कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है तो उनको बताइए कि रोजगार इतना है। अभी इतने के बाद तुम जो जनसंख्या बढ़ा रहे हो, तो बेरोजगारी बढ़ रही है, तो उसके रोकने का प्रयास तो मोदी जी कर रहे हैं, सरकार कर रही है। और जब वो नियम लेकर आना चाहती है कि आप कम बच्चा पैदा करो, दो ही बच्चा पैदा करो। तुम कह रहे हो तुम खुद बेरोजगार है और आठ को और बेरोजगार पैदा कर दे रहे हो, क्यों। खुद तुमको अपना पेट पालने नहीं हो रहा है, तुम कह रहे हो हम बेरोजगार हैं। तो आप बेरोजगार हो तो एक बार भी सोच रहे हो कि बेरोजगार हो और क्यों पैदा कर रहे हो।” इसके बाद 11:27 मिनट पर वह कहते हैं, “मोदी जी ने तो रोक दिया, एक भी बच्चा है मोदी जी का, बताओ कोई, एक भी बच्चा है योगी जी का, योगी जी मोदी जी तो बेरोजगारी रोक दिए, भाई नहीं बढ़ाएंगे। तो बढ़ा कौन रहा है बेरोजगारी, जो बच्चे पर बच्चा पैदा किया जा रहा है और सरकार कह रही है रुक जाओ तो मान भी नहीं रहा है। तो बेरोजगारी रोकना है तो सरकार की भी सुनिए।”
असली वीडियो को पूरा सुनने से यह स्पष्ट हुआ कि भाजपा सांसद के वीडियो की दो अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर वायरल क्लिप को तैयार किया गया है।
डीपफेक कंटेंट की फोरेंसिक जांच करने वाले डीपफेक एनॉलिसिस यूनिट के एक्स हैंडल से 15 अप्रैल को पोस्ट (आर्काइव लिंक) कर इस वीडियो को क्लिप्ड बताया है। इसके अनुसार, वीडियो डीपफेक नहीं है। हां, वीडियो के दो हिस्सों को क्लिप करके जोड़ा गया है।
इससे पता चलता है कि यह वीडियो डीपफेक नहीं है।
इस बारे में हमने Soul Up Hindi यूट्यूब चैनल के एडमिन संतोष कुशवाहा से बात की। उन्होंने कहा, “यह वीडियो मैंने ही शूट किया था। यह डीपफेक नहीं है। खुद भाजपा सांसद ने इसको अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है। यह वीडियो उस समय का है, जब भाजपा सांसद आजमगढ़ में चौहान बस्ती में प्रचार के लिए जा रहे थे।“
इससे पहले सोशल मीडिया पर कुछ डीपफेक वीडियो वायरल हो चुके हैं। विश्वास न्यूज की फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी का नाम लेकर बेरोजगारी पर बयान वाला आजमगढ़ के भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ का यह वीडियो दो अलग-अलग क्लिप्स को जोड़कर बनाया गया है। हालांकि, वायरल वीडियो एडिटेड तो है, लेकिन फेक या डीपफेक नहीं है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।