उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा के नाम पर वायरल पोस्ट फेक साबित हुई।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नेता सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक पर उतर चुके हैं। इसी के साथ कुछ यूजर्स सोशल मीडिया का इस्तेमाल फर्जी खबरें फैलाने के लिए भी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री और मथुरा से भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा को लेकर एक पोस्ट वायरल की जा रही है। इसमें उनके हवाले से दावा किया जा रहा है कि उन्होंने जाटों के खिलाफ बयान दिया है। वायरल पोस्ट में एक न्यूज चैनल के टेम्पलेट को देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने विस्तार से वायरल दावे की जांच की। पड़ताल में दावा फर्जी निकला। जांच में पता चला कि श्रीकांत शर्मा के नाम से वायरल बयान पूरी तरह फेक है। उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। कम्प्यूटर की मदद से एक न्यूज चैनल के पुराने लोगो का इस्तेमाल करते हुए इस टेम्पलेट को बनाया गया।
फेसबुक यूजर रिंकू जाट ने 14 जनवरी को एक पोस्ट करते हुए लिखा कि भाजपा को नहीं चाहिए जाटों की वोट।
पोस्ट में एक न्यूज चैनल के पुराने लोगो का इस्तेमाल करते हुए ब्रकिंग प्लेट बनाई गई और मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए लिखा गया : बीजेपी को जाटों का वोट नहीं चाहिए, इनके बिना भी हम उत्तर प्रदेश जीत जाएंगे।
जाटों ने अपने जयंत चौधरी का साथ नहीं दिया, मेरा क्या देंगे।
फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसके आकाईव्ड वर्जन को यहां देखें। इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी इसे खूब वायरल कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले गूगल सर्च का सहारा लिया। हमें एक भी ऐसी खबर नहीं मिली, जो वायरल पोस्ट की सत्यता पर मुहर लगाती हो। यूट्यूब पर भी सर्च में हमें एक भी ऐसा वीडियो नहीं मिला, जिससे यह साबित हो सके कि श्रीकांत शर्मा ने कभी ऐसा कोई बयान दिया हो।
पड़ताल के दौरान विश्वास न्यूज ने श्रीकांत शर्मा के सोशल मीडिया हैंडल को स्कैन किया। यहां भी हमें ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली, जो वायरल पोस्ट की पुष्टि करती हो।
जांच को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने भाजपा में संपर्क किया। यूपी भाजपा के प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने वायरल पोस्ट को फेक बताया। विश्वास न्यूज ने श्रीकांत शर्मा से संपर्क किया तो उन्होंने भी बताया कि यह पूरी तरह से फर्जी पोस्ट है। इसकी शिकायत पुलिस में भी की जा चुकी है। हार की हताशा से ग्रस्त विपक्षी दल चुनावों के पहले षड्यंत्र के तहत इसे कई बार वायरल कर चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी ‘सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास’ के ध्येय वाली पार्टी है।
अब हमें फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर के बारे में जानना था। फेसबक यूजर रिंकू जाट की सोशल स्कैनिंग में पता चला कि यूजर अलीगढ़ में रहते हैं।
निष्कर्ष: उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा के नाम पर वायरल पोस्ट फेक साबित हुई।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।