वायरल दावा फर्जी है। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में तमिलनाडु का नाम बदलने की बात नहीं कही है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। भाजपा के घोषणा पत्र की एक तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि बीजेपी ने राज्य का नाम ‘तमिलनाडु’ से बदल कर ‘दक्षिण प्रदेश’ करने की बात कही है। कुछ यूजर इस पोस्ट को इस दावे के साथ शेयर कर रहे हैं कि बीजेपी ने राज्य का नाम ‘तमिलनाडु’ से बदल कर ‘निचला प्रदेश’ करने की बात कही है।
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला है कि पार्टी के घोषणापत्र को एडिट किया गया है और फर्जी दावों के साथ वायरल किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
वायरल पोस्ट में भाजपा के घोषणापत्र की एक तस्वीर देखी जा सकती है और इसके साथ दावा किया गया है कि तमिलनाडु राज्य का नाम ’दक्षिण प्रदेश’ में बदल दिया जाएगा।
एक अन्य फेसबुक उपयोगकर्ता ने भी इस तस्वीर को साझा करे हुए दावा किया कि तमिलनाडु राज्य का नाम बदल कर ‘निचला प्रदेश’ कर दिया जाएगा।
इन पोस्ट्स के आर्काइव लिंक्स को यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है।
पड़ताल
तमिलनाडु चुनाव के लिए भाजपा पार्टी द्वारा अपना घोषणा पत्र जारी करने के बाद से ही कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने वायरल पोस्ट को शेयर करना शुरू कर दिया। हमें ढूंढ़ने पर भी ऐसी कोई प्रामाणिक खबर नहीं मिली, जहाँ बीजेपी द्वारा तमिलनाडु का नाम बदलने की कोई बात कही गयी हो।
हमें तमिलनाडु भाजपा के हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला, जिसमें कृषि और किसानों पर ज़ोर देते घोषणा पत्र की मूल तस्वीर थी।
तमिलनाडु चुनाव 2021 के लिए भाजपा पार्टी का पूरा घोषणापत्र यहाँ देखा जा सकता है।
Vishvas News ने पुष्टि के लिए भाजपा के राष्ट्रीय सह-प्रभारी, सुधाकर रेड्डी से संपर्क किया। उन्होंने कहा, “भाजपा ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। हमारे घोषणापत्र पोस्टर को एडिट कर के फर्जी दावों के साथ वायरल किया जा रहा है। हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।”
234 सीटों के लिए तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 6 अप्रैल को होंगे और मतगणना 2 मई को होगी। इस साल देश में कुल पांच राज्यों के लिए विधानसभा चुनाव होने हैं। पूरी जानकारी के लिए दैनिक जागरण की यह खबर पढ़ें।
वायरल तस्वीर को साझा करने वाले यूजर की सोशल स्कैनिंग से पता चला है कि वो सिंगापुर में रहता है और फेसबुक पर उसके 3,501 फ़ॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: वायरल दावा फर्जी है। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में तमिलनाडु का नाम बदलने की बात नहीं कही है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।