तेलंगाना में आयोजित बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शराब वितरित किए जाने का दावा गलत है और इसके नाम पर वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया पर 2021 से मौजूद है, जो समय-समय पर अलग-अलग दावों के साथ वायरल होते रहता है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बीजेपी के चुनाव चिह्न वाले टोपी और गले में दुपट्टा पहने हुए ‘कार्यकर्ताओं’ को शराब वितरित करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो तेलंगाना में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से संबंधित है, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोगों को शराब वितरित किया।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। वायरल हो रहा वीडियो 2021 से ही सोशल मीडिया पर भिन्न-भिन्न दावे से वायरल है। इससे पहले यह वीडियो उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के संदर्भ में वायरल हुआ था और अब इसी वीडियो को तेलंगाना के हैदराबाद में आयोजित बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से जोड़कर फर्जी दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
ट्विटर यूजर ‘Prashant Bhushan’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”वाह मोदी जी, आपकी पार्टी ने तो तेलंगाना को भी गोवा बना दिया! क्या ऐश है!”
फेसबुक पर भी कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
वायरल वीडियो में कुछ लोगों (जिन्होंने बीजेपी के चुनावी चिह्न वाली टोपी और दुपट्टा धारण कर रखा है) को शराब वितरित करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में नजर आ रहे सभी व्यक्तियों को सर्दियों के ऊनी कपड़ों में देखा जा सकता है, जिससे यह स्पष्ट है कि यह तेलंगाना में दो और तीन जुलाई को आयोजित बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से संबंधित नहीं है।
सोशल मीडिया सर्च में ट्विटर पर यह वीडियो मिला, जिसे कई यूजर्स ने 20 दिसंबर 2021 को इसे उत्तर प्रदेश का बताते हुए शेयर किया है।
यह समय उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान का था और सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए चुनाव आयोग पर निशाना साधा था।
यू-ट्यूब सर्च में यूपी तक के वेरिफाइड यू-ट्यूब चैनल पर भी यह वीडियो अपलोड किया हुआ मिला और इसकी तारीख भी समान है, जब अन्य यूजर्स ने इस वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यूपी चुनाव से जोड़कर वायरल किया था।
हमारी पड़ताल से यह स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो तेलंगाना में आयोजित बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से संबंधित नहीं है, बल्कि 2021 से ही सोशल मीडिया पर मौजूद है। वायरल वीडियो को लेकर हमने यूपी तक में काम करने वाले सीनियर जर्नलिस्ट से संपर्क किया। उन्होंने कहा, ‘2021 में इस वीडियो को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से यूपी चुनाव का बताकर शेयर किया गया था और उसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर भिन्न-भिन्न दावों से वायरल होता रहा है।’
कांग्रेसी नेता देविंदर यादव ने अपने वेरिफाइड फेसबुक पेज से इस वीडियो को 20 दिसंबर 2021 को शेयर किया है। उन्होंने दावा किया है कि यह वीडियो हरिद्वार में जे पी नड्डा के कार्यक्रम से पहले शराब बांटे जाने का है।
विश्वास न्यूज स्वतंत्र रूप से इस दावे की पुष्टि नहीं करता है कि यह वीडियो वास्तव में कब का और किस स्थान का है, लेकिन हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि यह वीडियो तेलंगाना में आयोजित बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से संबंधित नहीं है।
वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले ट्विटर यूजर को ट्विटर पर करीब 22 लाख लोग फॉलो करते हैं और इस प्रोफाइल से पहले भी कई भ्रामक और फेक जानकारियों को साझा किया जा चुका है।
निष्कर्ष: तेलंगाना में आयोजित बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शराब वितरित किए जाने का दावा गलत है और इसके नाम पर वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया पर 2021 से मौजूद है, जो समय-समय पर अलग-अलग दावों के साथ वायरल होते रहता है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।