X
X

FactCheck: आर्मी वेलफेयर के सही अकाउंट के खिलाफ दुष्प्रचार

  • By: Rajesh Upadhyay
  • Published: Feb 18, 2019 at 11:29 AM
  • Updated: Feb 25, 2019 at 09:56 AM

नई दिल्ली, विश्वास न्यूज। सोशल मीडिया पर झूठी पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें आर्मी वेलफेयर के सही बैंक अकाउंट के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। हमारी पड़ताल में ये बैंक अकाउंट असली पाया गया है और इसमें जमा किए गए पैसों से आर्मी के जवानों की मदद की जाती है।

वायरल पोस्ट में क्या है

कृपया आर्मी के कल्याण कोष में पैसा जमा नहीं करें

ये योजना पूरी तरह फर्जी है। इसके जरिए कुछ लोग धोखाधड़ी कर रहे हैं।

आर्मी हेडक्वार्टर के द्वारा पहले ही इस पर स्पष्टीकरण जारी किया जा चुका है और आपसे निवेदन है कि इस स्कीम के शिकार नहीं बनें।

ठगों ने पहले ही इसके जरिए करोड़ों रुपये कमा लिए हैं।

इस पर जांच जारी है…

फर्जी अकाउंट इस प्रकार है-

SYNDICATE BANK

A/C NAME: ARMY WELFARE FUND

A/C NO: 90552010165915

IFSC CODE: SYNB0009055

SOUTH EXTENSION BRANCH,NEW DELHI.

कृपया इसको अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें।

दिलीप लाड नाम के अकाउंट से पोस्ट इस मैसेज को अब तक 208 लोगों के द्वारा शेयर किया जा चुका है।

ऐसा ही मैसेज अन्य यूजर्स द्वारा तेजी से वायरल किया जा रहा है

Fact Check

आर्मी से जुड़े मामले के कारण हमने इसे जांचने का फैसला किया। हमने सबसे पहले दिए गए अकाउंट नंबर (A/c No. – 90552010165915) की सच्चाई जांची। इसके लिए हमने InVID टूल में army account डालकर सर्च किया तो हमें हकीकत का पता लगा।

हमें पता चला कि यह अकाउंट सही है और इसके लिए सिंडीकेट बैंक ने खुद ट्वीट करके लोगों को इसकी हकीकत बताई है।

इसके बाद हमने आर्मी के ऑफिशियल अकाउंट को जांचने का फैसला किया। इस दौरान हमें आर्मी के ऑफिशियल अकाउंट पर इसकी पूरी सच्चाई का पता लगा। इस अकाउंट को लेकर 1 सितंबर 2016 को ट्वीट किया गया था जिसमें सेना के द्वारा पूरी जानकारी दी गई थी।

इस अकाउंट का मकसद जंग में जान गंवा चुके सैनिकों के परिवारों की मदद करना है। ये पूरी तरह से सुरक्षित है।  

इसके बाद हमने दिलीप लाड नाम के यूज का सोशल स्कैन करने का फैसला लिया। इस यूजर की अधिकतर पोस्ट एक विशेष विचारधारा के समर्थन में नजर आती है।

निष्कर्ष- हमारी पड़ताल में पता चला है कि इस मैसेज का मकसद आर्मी वेलफेयर के बैंक अकाउंट के खिलाफ दुष्प्रचार करना है। अकाउंट नंबर पूरी तरह सही है और इसका उपयोग सैनिकों के कल्याण के लिए पैसे कलेक्ट करने के लिए होता है।

पूरा सच जानें… सब को बताएं

सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

  • Claim Review : आर्मी वेलफेयर के सही बैंक अकाउंट को फर्जी बताया गया है
  • Claimed By : Dileep Lad
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ
अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later