Fact Check : बांग्लादेशी शार्ट फिल्म के सीन को सच मानकर लोग कर रहे हैं वायरल, फर्जी है पोस्ट
विश्वास न्यूज की जांच में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। यह किसी मदरसे की तस्वीरें नहीं है। एक शार्ट फिल्म के सीन के स्क्रीनग्रैब्स को लोग सच मानकर लगातार वायरल कर रहे हैं।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Nov 1, 2020 at 05:26 PM
नई दिल्ली (Vishvas News)। फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें 4 तस्वीरों का कोलाज है। इन तस्वीरों में एक व्यक्ति को एक स्कूल की बच्ची के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा जा सकता है। पोस्ट में कहा गया है कि यह एक मदरसे की तस्वीर है। यूजर्स इसे सच मानकर लगातार वायरल कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज़ ने वायरल तस्वीरों की जांच की। हमें पता चला कि यह तस्वीरें एक बांग्लादेशी शार्ट फिल्म के सीन से उठाई गयी हैं। हमारी जांच में वायरल पोस्ट् फर्जी साबित हुई।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक पेज Hindustanibhau🇮🇳 ने एक पोस्ट के माध्यलम से दावा किया : ‘☝🏼मदरसे में, मौलवी साहब सलमा को कलमा पढ़ाते हुए। बंद करो ये मदरसे जो अश्लीलता वेश्यावृत्ति के अड्डे बन गये हैं साधु संतो पर टिप्पणी करने वाले इस विषय अपना मुंह खोलें। 🐷👹😡🤬👊🏻”
वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहाँ देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल तस्वीरों को गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके सर्च किया। हमें यूट्यूब पर anna bala नाम के एक वेरिफ़िएड चैनल पर एक वीडियो मिला। 10 मिनट के इस वीडियो में 7 मिनट के बाद इस वायरल कोलाज के स्क्रीनग्रैब्स को देखा जा सकता है। इस वीडियो को 20 सितम्बर 2020 अपलोड किया गया था। वीडियो के टाइटल के अनुसार, यह एक शार्ट फिल्म है जिसे अतौल हाक़ नाम के डायरेक्टर ने बनाया है। इस यूट्यूब चैनल के 724K सब्सक्राइबर्स हैं।
अधिक जानकारी के लिए हमने अतौल हाक़ से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल तस्वीर उनकी फिल्म का एक सीन है। उन्होंने कहा कि “यह फिल्म यौन शोषण और यौन अपराध के बारे में अवेयरनेस फैलाने के लिए बनाई गई थी।”
हमने इस वीडियो को लेकर बांग्लादेश के बघारपारा उपजिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष इकबार कबीर से भी संपर्क किया। उन्होंने कहा “यह तस्वीरें एक बांग्लादेशी शार्ट फिल्म के स्क्रीनग्रैब्स हैं। बांग्लादेश में भी इन तस्वीरों को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।”
अंत में हमने फेसबुक पेज Hindustanibhau🇮🇳 के अकाउंट की जांच की। हमें पता चला कि पेज के 22.7K फ़ॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। यह किसी मदरसे की तस्वीरें नहीं है। एक शार्ट फिल्म के सीन के स्क्रीनग्रैब्स को लोग सच मानकर लगातार वायरल कर रहे हैं।
- Claim Review : मदरसे में मौलवी साहब सलमा को कलमा पढ़ाते हुए *बंद करो ये मदरसे जो अश्लीलता वेश्यावृत्ति के अड्डे बन गये हैं* साधु संतो पर टिप्पणी करने वाले इस विषय अपना मुंह खोलें।
- Claimed By : FB Page- Hindustanibhau
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...