विश्वास न्यूज की पड़ताल में बाबुल सुप्रियो को लेकर किया जा रहा वायरल दावा फर्जी निकला है। बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से संन्यास का ऐलान जरूर किया है, लेकिन उन्होंने बीजेपी को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, जैसा वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली) । सोशल मीडिया पर सांसद बाबुल सुप्रियो के हवाले से एक कथित बयान वायरल किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि राजनीति से संन्यास लेने के बाद बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी को लेकर एक बयान दिया है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी निकला है। बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से संन्यास का ऐलान जरूर किया है, लेकिन उन्होंने बीजेपी को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, जैसा वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है।
फेसबुक पेज Anuj Chauhan के अकाउंट से 2 अगस्त को एक पोस्ट की गई है। इस पोस्ट में बाबुल सुप्रियो के हवाले से एक बयान का जिक्र किया गया है। इस बयान में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह का जिक्र करते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो ने पिछले दिनों राजनीति से संन्यास का ऐलान किया। इसी संदर्भ में बाबुल सुप्रियो को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावे वायरल हो रहे हैं। ऐसे ही एक दावे में बाबुल सुप्रियो का कथित बयान बताकर भी कुछ बातें शेयर की जा रही हैं। विश्वास न्यूज ने सबसे पहले इंटरनेट पर ओपन सर्च कर यह जानना चाहा कि क्या बाबुल सुप्रियो ने ऐसा कोई बयान दिया है, जिसका जिक्र वायरल पोस्ट में किया जा रहा है। बाबुल सुप्रियो एक मशहूर हस्ती हैं। अगर उनकी तरफ से बीजेपी को लेकर ऐसा कोई बयान आता, तो सार्वजनिक मीडिया इसकी रिपोर्ट जरूर करता। उनका कोई भी बयान मीडिया के लिए बड़ी खबर होती।
हमने अपनी पड़ताल के क्रम में बाबुल सुप्रियो के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स को भी खंगाला। हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली। हमनें अपनी पड़ताल को पुख्ता करने के लिए बाबुल सुप्रियो के आसनसोल ऑफिस से संपर्क किया। हमने वहां के इंचार्ज रूपक गांगुली को वायरल पोस्ट में किए जा रहे दावे की जानकारी दी। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि बाबुल सुप्रियो ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने वायरल पोस्ट को पूरी तरह से फर्जी बताया।
हमनें इस पोस्ट को वायरल करने वाले फेसबुक यूजर Anuj Chauhan के अकाउंट की पड़ताल की। हमें पता चला कि यूजर एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े हैं। और उसके समर्थन में पोस्ट करते रहते हैं।
(With inputs from Vivek Tiwari)
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में बाबुल सुप्रियो को लेकर किया जा रहा वायरल दावा फर्जी निकला है। बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से संन्यास का ऐलान जरूर किया है, लेकिन उन्होंने बीजेपी को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, जैसा वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।