Fact Check: आजम खान की गिरफ्तारी से पहले के वीडियो को रिहाई के बाद का बताकर किया जा रहा वायरल
सपा विधायक आजम खान की गिरफ्तारी से पहले के वीडियो को उनकी रिहाई के बाद का बताकर वायरल किया जा रहा है। आजम खान 20 मई 2022 को जेल से बाहर आए हैं, जबकि वीडियो दिसंबर 2019 का है। इसका हाल-फिलहाल से कोई संबंध नहीं है।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: May 24, 2022 at 01:58 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सपा नेता आजम खान हाल ही में करीब दो साल बाद जेल से बाहर आए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर यूजर्स उनका एक वीडियो शेयर कर रहे हैं। इसमें आजम कहते दिख रहे हैं कि उनको अपनी जान बचानी मुश्किल पड़ रही है। उन्हें किसी के बयान से क्या लेना। इसे शेयर करके यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वीडियो आजम खान के जेल से बाहर आने के बाद का है। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में दावे को गलत पाया। वायरल वीडियो दिसंबर 2019 में भी वायरल हो चुका है। वीडियो आजम खान की गिरफ्तारी से पहले का है।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक यूजर Manivannan Raaz (आर्काइव) ने 14 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया। इसमें आजम खान कह रहे हैं, अब इसका विरोध करने का जिनको फायदा होगा, विरोध करेंगे, सपोर्ट करने का फायदा होगा, सपोर्ट करेंगे। इसके बाद रिपोर्टर के सवाल पर वह कहते हैं, हमें तो अपनी जान बचाना मुश्किल पड़ रहीं है, हमें किसी के बयान से क्या लेना। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है,
हमारे बाबा जी का अलग स्वैग है ! जेल से बाहर आकर भी मियां आजम खान की ——— रही है कहीं बाबा जी फिर दोबारा अन्दर ना कर दें ! बयान सुनो..
अरे.. हमें तो अपनी जान बचाना मुश्किल पड़ रहीं है, हमें किसी के बयान से क्या लेना…
(आपत्तिजनक होने की वजह से एक शब्द हमने नहीं लिखा है। बाकी कंटेंट को हूबहू लिखा गया है।)
पड़ताल
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले इसे कीवर्ड से सर्च किया। इसमें हमें फेसबुक पर कई यूजर्स द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो मिला। कई यूजर्स ने इस वीडियो को दिसंबर 2019 में भी शेयर किया है। मतलब यह वीडियो करीब ढाई साल पहले भी वायरल हो चुका है। उस समय इसे राहुल गांधी के बयान से जोड़कर वायरल किया गया था।
गूगल पर कीवर्ड से सर्च करने पर हमें 15 दिसंबर 2019 को अमर उजाला में छपी खबर का लिंक मिला। इसके मुताबिक, सोशल मीडिया पर रामपुर के सांसद आजम खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रहे हैं कि उन्हें तो अपनी जान बचानी ही मुश्किल पड़ रही है। उन्हें किसी के बयान से क्या लेना-देना। इस वक्त आजम पर लगभग 88 केस दर्ज हैं। आजम के इस बयान को उनके कई मामलों में फंसने से जोड़ा जा रहा है।
19 मई 2022 को आज तक में छपी खबर के मुताबिक, सपा विधायक आजम खान को 26 फरवरी 2020 को गिरफ्तार किया गया था। 27 फरवरी 2020 को उनको सीतापुर जेल भेज दिया गया था।
इस बारे में हमने रामपुर के दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ मुसलीमीन से बात की। उनका कहना है, ‘वायरल वीडियो आजम खान के जेल जाने से पहले का। दिसंबर 2019 में सीएए—एनआरसी विवाद के दौरान उन्होंने यह बयान दिया था।’
आजम खान के पुराने वीडियो को भ्रामक दावे से शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Manivannan Raaz की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। इसके मुताबिक, वह तमिलनाडु के रानीपेट में रहते हैं और एक विचारधारा से प्रेरित हैं।
निष्कर्ष: सपा विधायक आजम खान की गिरफ्तारी से पहले के वीडियो को उनकी रिहाई के बाद का बताकर वायरल किया जा रहा है। आजम खान 20 मई 2022 को जेल से बाहर आए हैं, जबकि वीडियो दिसंबर 2019 का है। इसका हाल-फिलहाल से कोई संबंध नहीं है।
- Claim Review : वीडियो आजम खान के जेल से बाहर आने के बाद का है।
- Claimed By : FB User- Manivannan Raaz
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...