X
X

Fact Check: शाइस्‍ता परवीन का दिसंबर 2021 का वीडियो असद के एनकाउंटर के बाद का बताया जा रहा

अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन का वीडियो यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले दिसंबर 2021 का है,जबकि असद का एनकाउंटर 13 अप्रैल 2023 को हुआ है। वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

atiq ahmad, shaista parveen, akhilesh yadav,

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। अतीक अहमद और अशरफ की हत्‍या के बाद पुलिस अब शाइस्‍ता परवीन की तलाश कर रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर जनसभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बुर्कानशी एक महिला लोगों को संबोधित करती हुई दिख रही है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि असद के एनकाउंटर के बाद शाइस्‍ता परवीन ने धमकी दी है।

विश्‍वास न्‍यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो दिसंबर 2021 का है। इसमें अतीक के बेटे को भी देखा जा सकता है। दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कानपुर में एआईएमआईएम की एक जनसभा में शाइस्‍ता ने रैली को संबोधित किया था। यह वीडियो उसी जनसभा का है।

क्‍या है वायरल पोस्‍ट

फेसबुक यूजर ‘बिग न्‍यूज‘ (आर्काइव लिंक)  ने 15 अप्रैल को वीडियो को पोस्‍ट करते हुए लिखा,

“पुलिस के तगड़े एक्शन के बीच योगी पर शाइस्ता परवीन का ये बयान सुन रहा है पूरा प्रदेश, सब हैरान”

7.55 मिनट के वीडियो में बुर्कानशी महिला अखिलेश यादव, कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साध रही हैं। इसमें वह एआईएमएआईएम ओवैसी की तारीफ कर रही हैं।  

विश्‍वास न्‍यूज के टिपलाइन नंबर +91 95992 99372 पर भी हमें यह वीडियो चेक करने को मिला।

पड़ताल

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले वीडियो को ध्‍यान से देखा। इसमें बुकार्नशी महिला सपा, कांग्रेस और भाजपा को कठघरे में खड़ा कर रही है, जबकि एआईएमआईएम के ओवैसी की तारीफ कर रही है। वीडियो में मंच पर में आवैसी को भी देखा जा सकता है। मंच पर लगे बैनर पर  ‘शोषित वंचित समाज जनसभा,  AIMIM Kanpur’ लिखा हुआ है।

इसके बाद हमने कीवर्ड से इस बारे में सर्च किया। ऑल इंडिया मजलिस -ए-इत्‍तेहादुल मुस्लिमीन के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर 12 दिसंबर 2021 को एक वीडियो अपलोड किया गया है। इसका टाइटल है, ‘बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने कानपूर में शोषित वंचित समाज सम्मलेन को संबोधित किया।‘ वीडियो में मंच की साज-सज्‍जा वायरल वीडियो के मंच से मिलती-जुलती है।

13 दिसंबर 2021 को अज्‍मी मुशायरा मीडिया के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर भी इस कार्यक्रम से संबंधित वीडियो को देखा जा सकता है। वीडियो 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले का है। इसका टाइटल है, ‘शेरे पूर्वांचल का पैग़ाम कानपुर की अवाम के नाम/Ateeq Ahmad/Asaduddin Owaisi/Up Election/Kanpur Aimim’। इसमें वक्‍ता कह रहा है कि पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे अली और उनकी पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन कार्यक्रम में मौजूद हैं। इस समय अतीक अहमद अहमदाबाद के साबरमती जेल में हैं। उन्‍होंने एक पैगाम भेजा है, जिसे शाइस्‍ता परवीन पढ़कर सुनाएंगी। इसमें 5.28 मिनट के बाद वायरल वीडियो क्लिप को देखा जा सकता है।      

12 दिसंबर 2021 को जी न्‍यूज में भी इस बारे में खबर छपी है। इसके मुताबिक, “उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले राज्‍य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने कानपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान शाइस्ता परवीन ने अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए।”

16 अप्रैल 2023 को दैनिक जागरण में छपी खबर में लिखा है, “13 अप्रैल की दोपहर में झांसी में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में असद और गुलाम मारे गए।”

इस बारे में अध‍िक जानकारी के लिए हमने कानपुर में दैनिक जागरण के रिपोर्टर गौरव दीक्षित से बात कर उनको वायरल वीडियो  भेजा। उनका कहना है,  “यह वीडियो यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले का है। कानपुर में हुई जनसभा में शाइस्‍ता परवीन ने लिखा हुआ संदेश पढ़ा था।

वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘बिग न्‍यूज‘ की प्रोफाइल को हमने स्‍कैन किया। 29 सितंबर 2022 को बने इस पेज के करीब 1 लाख 42 हजार फॉलोअर्स हैं।

निष्कर्ष: अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन का वीडियो यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले दिसंबर 2021 का है,जबकि असद का एनकाउंटर 13 अप्रैल 2023 को हुआ है। वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

  • Claim Review : असद के एनकाउंटर के बाद शाइस्‍ता परवीन ने धमकी दी।
  • Claimed By : FB User- बिग न्‍यूज
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later