नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर आजकल एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें बीजेपी का सदस्यता कार्ड देखा जा सकता है। इसके अनुसार, जेल में बंद आसाराम ने बीजेपी की सदस्यता ली है। हमारी पड़ताल में हमने पाया कि यह दावा गलत है। इस मेम्बरशिप रिसिप्ट से छेड़छाड़ की गयी है। असल में आसाराम ने बीजेपी ज्वाइन नहीं की है।
CLAIM
वायरल पोस्ट में बीजेपी का एक मेम्बरशिप कार्ड देखा जा सकता है। इसके अनुसार, आसाराम बापू ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। पोस्ट के डिस्क्रिप्शन में लिखा है- “भाजपा के पितामह ने भी जॉइन कर ली सदस्यता! “
FACT CHECK
पड़ताल शुरू करने के लिए हमने बीजेपी के असली मेम्बरशिप कार्ड को बारीकी से देखा और फिर वायरल पोस्ट को देखा। तुलना करने पर आप देख सकते हैं कि वायरल पोस्ट में आसाराम का नाम ऊपर से चिपकाया गया है। फोटो भी चौकोर फॉर्मेट में है, जबकि अन्य सभी कार्डों में यह गोल है।
ज़्यादा पुष्टि के लिए हमने आसाराम के मैनेजर विपुल गर्ग से बात की जिन्होंने साफ़ किया कि “उन्होंने कोई पॉलिटिकल पार्टी ज्वाइन नहीं की है और वैसे भी आसाराम बापू अभी जोधपुर जेल में हैं जहाँ फ़ोन अवेलेबल नहीं है।”
आपको बता दें कि अभी बीजेपी की मेम्बरशिप ड्राइव चल रही है जिसके ज़रिए कुछ आसान स्टेप्स में ही बीजेपी का मेंबर बना जा सकता है। हमने ज़्यादा पुष्टि के लिए खुद एक टेस्ट मेम्बरशिप अप्लाई की और आप ये टेस्ट मेम्बरशिप कार्ड नीचे देख सकते हैं। ऐसे ही किसी मेम्बरशिप कार्ड से छेड़छाड़ करके यह वायरल पोस्ट बनायी गयी है।
इस पोस्ट को Bhakt Logic नाम के एक फेसबुक पेज ने शेयर किया था। इस पेज के कुल 7,540 फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: मारी पड़ताल में हमने पाया कि यह दावा गलत है। इस मेम्बरशिप रिसिप्ट से छेड़छाड़ की गयी है। असल में आसाराम ने बीजेपी ज्वाइन नहीं की है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews।com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।