नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)।सोशल मीडिया पर अक्सर हमारी टाइमलाइन पर हमें ऐसी तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं, जिन्हें देखते ही इनके फ़र्ज़ी होने का शक होता है। ऐसी ही एक तस्वीर हमारे हाथ लगी जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बम डिस्पोजल सूट पहने देखा जा सकता है। पोस्ट में लोगों द्वारा लिखे गए कमेंट्स के मुताबिक, ये सूट उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए पहना है। हमने जांच की तो पाया कि ये दावा गलत है। असली तस्वीर 2015 की है और उसमें अरविंद केजरीवाल ने लाल रंग का स्वेटर और सफ़ेद रंग की पैंट पहनी है, न कि बम डिस्पोजल सूट।
CLAIM
वायरल फोटो में आम आदमी पार्टी के प्रमुख और राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बम डिस्पोजल सूट पहने देखा जा सकता है। पोस्ट को ‘यूपी मुख्यमंत्री रिपोर्ट कार्ड’ नाम के एक फेसबुक पेज द्वारा शेयर किया गया है।
FACT CHECK
इस पोस्ट की पड़ताल शुरू करने के लिए हमने इस तस्वीर को ठीक से देखा। वायरल तस्वीर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बम डिस्पोजल सूट में देखा जा सकता है और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा और आम आदमी पार्टी (आप) के अन्य नेता उनके साथ दिख रहे हैं। तस्वीर के ऊपर वाटर मार्क से ‘getty images’ लिखा देखा जा सकता है।
इसके बाद हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लिया और उसे गूगल रिवर्स इमेज पर AAP Getty Images कीवर्ड्स के साथ खोजा। पहले ही पेज पर हमारे हाथ गेट्टी इमेजेज की वेबसाइट पर मौजूद असली तस्वीर लगी। इस तस्वीर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा और आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ और नेताओं के साथ दिख रहे हैं। इस तस्वीर में अरविंद केजरीवाल ने लाल रंग का स्वेटर और सफ़ेद रंग की पैंट पहनी है। इस फोटो के साथ डिस्क्रिप्शन लिखा है “NEW DELHI, INDIA – JANUARY 10: AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल, मनीष मनीष सिसोदिया और अन्य लोगों के साथ 10 जनवरी, 2015 को नई दिल्ली, भारत में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे। केजरीवाल ने कहा कि “बीजेपी न तो धरना दे सकती है, न ही वह सुशासन कर सकती है। AAP दोनों कर सकती है, इसलिए लोगों को हमें वोट देना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा, “जब हम सत्ता में थे, हमने बिजली दरों को कम कर दिया था। यदि हम वापस आते हैं, तो हम बिजली दरों में 50% की कमी लाने का वादा करते हैं।” (फोटो अजय अग्रवाल / हिंदुस्तान टाइम्स गेटी इमेज के माध्यम से)”।
इसके बाद हमें ये तस्वीर हिंदुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर भी एक खबर में मिली।
हमने बम डिस्पोजल सूट को अलग से क्रॉप करके गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें ये www.rvcj.com वेबसाइट पर मिली। इस तस्वीर पर अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगा कर 2015 की फोटो पर चिपकाया गया है।
ज़्यादा पुष्टि के लिए हमने आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा से बात की जिन्होंने कहा, “ये तस्वीर फोटोशॉप्ड है।”
आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए विभिन्न नेताओं और पार्टियों से संबंधित फेक न्यूज लगातार वायरल हो रही है। इससे संबंधित फैक्ट चेक को यहां पढ़ें।
इस तस्वीर को ‘यूपी मुख्यमंत्री रिपोर्ट कार्ड’ नाम के फेसबुक पेज द्वारा शरीर किया गया था। इस पेज के कुल 58,856 फ़ॉलोअर्स हैं। इस पेज के अबाउट सेक्शन में लिखा है “उत्तर प्रदेश की जनता के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाये गए कदमों का लेखा-जोखा”।
निष्कर्ष: हमने जांच की तो पाया कि ये दावा गलत है। असली तस्वीर 2015 की है और उसमें अरविंद केजरीवाल ने लाल रंग का स्वेटर और सफ़ेद रंग की पैंट पहनी है, न कि बम डिस्पोजल सूट।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।