दिल्ली में कपिल मिश्रा और AAP नेताओं के बीच हुई झड़प का पुराना वीडियो उनके और BJP नेताओं के बीच मारपीट के गलत दावे से वायरल हो रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता कपिल मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ उनकी झड़प हुई। वीडियो में कुछ लोगों और कपिल मिश्रा के बीच झड़प को साफ-साफ देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। वायरल हो रहा वीडियो पुराना है और इसके साथ किया जा रहा दावा भी गलत है।
फेसबुक पेज ‘Alka Lamba’ (फैन पेज) ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”भाजपावालों ने कपिल मिश्रा की पिटाई की।”
एक अन्य फेसबुक यूजर ‘Dee Pee’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”बीजेपी वालो ने खुद ही कपिल मिश्रा को लात मार के उनको उनकी औकात बता दी,
धोबी का कुत्ता घर का न घाट का ।🙄🙄.”
फेसबुक पर अनगिनत यूजर्स ने इस वीडियो समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
ट्विटर पर भी इस वीडियो को कई लोगों ने समान दावे के साथ शेयर किया है। प्रशांत भूषण ने भी इस वीडियो समान दावे के साथ शेयर किया है लेकिन बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि यह वीडियो हाल का नहीं है। यह वीडियो अभी भी उनकी प्रोफाइल पर मौजूद हैं।
वायरल हो रहा वीडियो किसी न्यूज बुलेटिन का एक हिस्सा है, जिसके टिकर में ‘कपिल मिश्रा से धक्का मुक्की, दिल्ली के खजूरी में हुई मारपीट’ लिखा हुआ नजर आ रहा है।’
इस की-वर्ड से न्यूज सर्च करने पर हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 28 नवंबर 2018 को प्रकाशित पुरानी रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) और दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के बीच राजनीतिक अदावत काफी गाढ़ी हो गई है। बुधवार को इसका नमूना भी देखने को मिला। दरअसल, पूर्वी दिल्ली की श्रीराम कॉलोनी में सामुदायिक भवन के उद्धघाटन समारोह में पूर्व मंत्री व AAP के बागी विधायक कपिल मिश्रा और AAP नेताओं में मारपीट-धक्कामुक्की हुई।’
रिपोर्ट में दी गई जानकारी में झगड़े की वजह के बारे में बताया गया है। खबर के मुताबिक, ‘श्रीराम कॉलोनी में सामुदायिक भवन के उद्धघाटन समारोह में पार्षद शाइस्ता के बदले उनके ससुर हाजी बल्लू कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। उद्धघाटन मंत्री गोपाल राय को करना था, वह नहीं आए। इस पर हाजी बल्लू ने किसी बुजुर्ग या बच्चे से उद्धघाटन करने की बात कही। इस पर कपिल मिश्रा ने कहा कि जब महापौर मौजूद हैं तो वही उद्धघाटन करेंगे। इसी बात को लेकर वहां, जमकर हंगामा हुआ। हालांकि, हंगामे के बीच ही महापौर बिपिन बिहारी सिंह ने ही उद्धघाटन किया।’
यू-ट्यूब पर संबंधित की-वर्ड से सर्च करने पर हमें दिल्ली आजतक के वेरिफाइड यू-ट्यूब चैनल पर इस घटना का वीडियो मिला।
28 नवंबर 2018 को अपलोड किए गए वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘दिल्ली में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा और आप नेताओं की बीच एख कार्यक्रम के दौरान जमकर धक्का मुक्की हुई।’
हमने इस वीडियो को लेकर कपिल मिश्रा से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, ‘यह करीब पांच साला पुराना वीडियो है, जब मैं आम आदमी पार्टी में था। मेरे साथ जो व्यक्ति झड़प करता हुआ दिखाई दे रहा है, वह हाजी बल्लू है। प्रशांत भूषण जैसे लोग इस तरह की हरकत कर अपनी मानसिक विक्षिप्तता का परिचय दे रहे हैं।’
वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाला फेसबुक पेज कांग्रेसी नेता अल्का नेता के नाम से चलने वाला फैन पेज है। इस पेज को करीब दो लाख लोग पसंद करते हैं।
निष्कर्ष: वर्ष 2018 में दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कपिल मिश्रा और आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प को उनके और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो बताकर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।